Video: एक स्कूल ऐसा भी! लंच के बाद कुछ देर सो जाते हैं बच्चे, टीचर देते हैं तकिया-बिस्तर, लोग बोले- 'काश हमें भी...'
School Viral Video: चीन के एक स्कूल में लंच टाइम के बाद बच्चों को सोने की व्यवस्था है, जिससे बच्चे लंच टाइम के बाद थोड़ी देर आराम कर सकें.
![Video: एक स्कूल ऐसा भी! लंच के बाद कुछ देर सो जाते हैं बच्चे, टीचर देते हैं तकिया-बिस्तर, लोग बोले- 'काश हमें भी...' China school students taking nap after lunch time for mental development video went viral Video: एक स्कूल ऐसा भी! लंच के बाद कुछ देर सो जाते हैं बच्चे, टीचर देते हैं तकिया-बिस्तर, लोग बोले- 'काश हमें भी...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/3cd50278fd8cfd51058912d2f37018771701165721203208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
China Viral Video: लंच टाइम के बाद अक्सर लोगों को काफी नींद आती है. कई बार आलस की वजह से लोगों के मेंटल हेल्थ पर भी बूरा असर पड़ता है. स्कूली बच्चों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है. लेकिन चीन के एक स्कूल ने ऐसी तरकीब निकाली है, जिसकी इंटरनेट पर खूब तारीफ हो रही है. दरअसल, चीन के एक स्कूल में लंच टाइम के बाद बच्चों को सोने की व्यवस्था है, जिससे बच्चे लंच टाइम के बाद थोड़ी देर आराम कर सकें. इतना ही नहीं, पावर नैप लेने के लिए क्लास रूम में ही बच्चों को चादर और तकिया भी दिया जाता है. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर (@ViralXfun) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है- चीन के कुछ स्कूल में डेस्क को बेड में बदले जाने की सुविधा दी गई है, जिससे बच्चे नैप टाइम में आराम से सो सकें. वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लासरूम में बच्चों के लिए सोने की सुविधा दी गई है. सभी आराम से नैप ले रहे हैं. साथ ही वहां एक टीचर भी मौजूद है जो सब पर नजर रखे हुए है. इंटरनेट पर इस वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है. लोग इस वीडियो पर जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
वीडियो देखकर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'काश हमारे समय में भी ऐसा कुछ देखने को मिलता.' एक और यूजर ने लिखा, 'ये भी सही है,' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ' ये तो ऑफिस में भी होना चाहिए.'
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)