"डॉल को इंसानों की तरह ट्रीट नहीं किया...", रेस्टोरेंट में 'डॉल' का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंची महिला स्टाफ पर भड़की
हुनान प्रांत की रहने वाली ये महिला अपनी डॉल का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए एक रेस्टोरेंट में गई थी. हालांकि वहां की सर्विस उसे अच्छी नहीं लगी, जिसकी वजह से उसे वहां से निराश होकर वापस लौटना पड़ा.
बचपन में हम सभी ने कभी न कभी डॉल यानी गुड़िया से खेला है. गुड़िया भले ही सवालों के जवाब न दे पाती हो या बातें न कर पाती हो, लेकिन उसे बच्चे हमेशा अपने परिवार के एक जरूर सदस्य की तरह ट्रीट करते हैं. उसका नाम रखते हैं. उसके साथ खेलते हैं. उसे सजाते हैं. नए-नए कपड़े पहनाते हैं. बच्चों को डॉल के साथ खेलना और उन्हें हमेशा सजाकर रखना बहुत पसंद होता है. चूंकि बचपन में बच्चों का दिमाग पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ होता, इसलिए वह डॉल्स को एक जीवित व्यक्ति की तरह रखते हैं. लेकिन तब क्या हो, जब कोई व्यक्ति बड़ा होने के बाद भी डॉल को एक जिंदा इंसान की तरह ही ट्रीट करे और उसका बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट करे?
ये बात सुनने में भले ही अजीब लग रही होगी. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ये बात सिर्फ कल्पना नहीं है, बल्कि चीन की एक महिला ने सचमुच अपनी डॉल का बर्थडे पूरे धूमधाम से सेलिब्रेट किया है. चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हुनान प्रांत की रहने वाली ये महिला अपनी डॉल का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए एक रेस्टोरेंट में गई थी. हालांकि वहां की सर्विस उसे अच्छी नहीं लगी, जिसकी वजह से उसे वहां से निराश होकर वापस लौटना पड़ा.
स्टाफ को लगा अजीब
चीनी महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि रेस्टोरेंट के स्टाफ ने डॉल के बर्थडे के बारे में मालूम चलने के बाद उनका सही तरीके से स्वागत नहीं किया, क्योंकि उन्हें एक डॉल का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए देखना काफी अजीब लगा. महिला ने बताया कि रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उनकी मांगों को ठीक से पूरा नहीं किया और भेदभाव किया क्योंकि वह डॉल का जन्मदिन मनाने के लिए रेस्टोरेंट आई थीं. महिला ने यह भी कहा कि डॉल को इंसानों की तरह ट्रीट नहीं किया गया.
महिला को पसंद नहीं आया स्टाफ का रवैया
महिला द्वारा अपनी डॉल के लिए की गई अजीबोगरीब मांग से रेस्टोरेंट का स्टाफ सोच में पड़ गया. स्टाफ को यह समझ ही नहीं आया कि वह महिला की डिमांड्स को कैसे पूरा करें. जाहिर है एक निर्जीव डॉल को इंसानों की तरह ट्रीट करने की बात स्टाफ को समझ नहीं आई होगी. बस इसी वजह से वह महिला को उसके मन के मुताबिक सर्विस नहीं दे पाए. महिला स्टाफ के रवैये से काफी नाराज हो गई और वहां से उठकर चली गई.
ये भी पढ़ें: ट्रैफिक जाम से बचने के लिए साइकिल लेकर मेट्रो में चढ़ गया शख्स, इंटरनेट पर वायरल हुआ VIDEO