रनिंग करना यानी दौड़ना एक अच्छी आदत है. यह आदत न सिर्फ सेहत के लिए अच्छी मानी जाती है, बल्कि मानसिक शांति के लिए भी बहुत जरूरी है. कई लोग अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए रनिंग का सहारा लेते हैं. लेकिन तब क्या हो, जब रनिंग दो लोगों के बीच के रिश्ते में खटास की वजह बन जाए या इसके चलते बात तलाक तक आ जाए? यह सुनने में आपको अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन चीन के हुनान प्रांत से एक ऐसी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है.


हुनान की रहने वाली एक महिला ने अपनी पति को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया, क्योंकि उसने रनिंग को अपनी जिंदगी का सबसे जरूरी काम बना लिया था. अब आप कहेंगे कि इतनी सी बात पर तलाक कौन लेता है. दरअसल महिला ने यह कदम मजबूरी में और बहुत ज्यादा सोच समझकर उठाया है. पति पेंग के ऊपर हमेशा रनिंग करने का भूत सवार रहता था. एक दिन वह अपनी ही 5 साल की बेटी को कार के अंदर बंद करके चला गया. बेटी कई घटों तक कार में बंद रही. जबकि उसका पिता रनिंग करने के लिए निकल गया.


आगबबूला हुई पत्नी


बेटी ने इस बात की जानकारी जब अपनी मां को दी तो वह आगबबूला हो गईं. बेटी ने बताया कि उसका पिता उसे गाड़ी में बंद करके रनिंग करने के लिए चला गया था. उसके पिता ने उसे खाने के लिए नाश्ता लाकर दिया था और यहां तक कि अपना मोबाइल फोन भी दे दिया था, ताकि वह बोर न हो और आराम से कार में बैठी रहे. महिला का नाम झाओ है. जब झाओ को अपने पति की इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत के बारे में पता लगा तो उसने बिना कुछ सोचे-समझे सीधा तलाक का फैसला कर डाला.


रनिंग की आदत ने कराया डिवोर्स


झाओ ने बताया कि उसके पति के रनिंग करने के जुनून ने इस रिश्ते को तबाह कर डाला. उसे दौड़ने का बहुत ज्यादा शौक था. वह सारे कामों से ऊपर इस काम तो रखा करता था. झाओ ने यह भी कहा कि पहले उसी ने अपने पति को रनिंग की आदत डालने के लिए उकसाया था, ताकि वह फिट और हेल्दी रहे. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसका पति इस काम को अपनी प्रायोरिटी बना लेगा. झाओ ने कई घटनाएं नजरअंदाज कीं, लेकिन जब उसकी बेटी के साथ इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत की गई तो उससे रहा नहीं गया और उसने अपने पति को तलाक देने का फैसला कर लिया.


ये भी पढ़ें: इंटरनेट पर वायरल हुआ 'बकरी के पेड़' का वीडियो, आखिर क्या है इस Viral Video के पीछे की सच्चाई? जानिए