Woman Stole Iphone: आपने एक से बढ़कर एक चोरी के किस्से सुने होंगे, मगर क्या आपने कभी किसी ऐसे चोर के बारे में सुना है, जिसने सिर्फ अपने दांतों के जरिए चोरी को अंजाम दिया हो? अगर नहीं तो आज हम आपको चोरी का एक ऐसा ही किस्सा बताने वाले हैं. दरअसल चीन में एक ऐसे चोर को पकड़ा गया है, जिसने अपने दांतों के जरिए एप्पल स्टोर से 70,000 का आईफोन गायब कर दिया. हैरान करने वाला ये मामला दक्षिण-पूर्वी चीन के फुजियान में सामने आया है. चोरी की पूरी घटना एप्पल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
चोरी की इस घटना को एक महिला ने अंजाम दिया है, जिसकी पहचान क्यू के तौर पर हुई है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी सर्कुलेट किया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सबसे पहले एप्पल स्टोर में घुसती है और फिर मैकबुक को काफी देर तक देखती रहती है. इसके बाद वह आगे बढ़कर आईफोन के एक लेटेस्ट मॉडल को निहारती है. फिर उसे हाथ में लेकर चेक करती है. कुछ देर बाद वह फोन में लगे एंटी-थेफ्ट वायर (वो केबल जिसके जरिए आईफोन जुड़ा होता है, ताकि उसे कोई लेकर ना जा पाए) को चबाने लगती है. जिसके बाद वो वायर टूट जाता है और फिर महिला फोन को बैग में रखकर गायब हो जाती है.
चोरी के दौरान बजा था अलार्म, मगर...
स्टोर में काम करने वाले वर्कर्स को इस पूरी घटना के बारे में तब पता चला, जब महिला चोर अपने मंसूबों को अंजाम देकर निकल चुकी थी. इसके बाद पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी गई. स्टोर मैनेजर वांग ने बताया कि जैसे ही चोरी हुई, वैसे ही अलार्म भी बजा. मगर जब तक चोर को पकड़ा जाता, तब तक वह रफूचक्कर हो चुकी थी. यहां सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि महिला चोर ने जिस वायर को काटकर आईफोन चुराया था, उसे बेहद ही मजबूत माना जाता है.
क्यों चुराया आईफोन?
हालांकि, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए महिला की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. महिला चोर ने पुलिस को बताया कि उसका पुराना आईफोन खो गया था. इसलिए उसने स्टोर जाकर नया आईफोन खरीदने का मन बनाया. मगर जब वह स्टोर गई, तो कीमतें देखकर उसे लगा कि वह उसे नहीं खरीद पाएगी. इसके बाद उसने आईफोन चुराने का ही फैसला कर लिया. फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई चल रही है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: बकरी के साथ ट्रेन में सफर कर रही इस महिला की हर ओर हो रही वाहवाही, जानिए क्या है पूरा मामला?