Trending News In Hindi: राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए एक बार फिर से चायनीज ऐप्स पर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में कदम उठाते हुए 54 चायनीज ऐप्स को भारत में बैन कर दिया है. जिसकी जानकारी ट्विटर पर सामने आने के बाद से ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर मिम्स की बाढ़ आ गई है. यूजर्स 54 Chinese के साथ ट्वीट करते देखे जा रहे हैं.
फिलहाल एक बार फिर से चायनीज ऐप्स पर सरकार की गाज गिरने से ज्यादातर यूजर्स खुश दिखाई दे रहे हैं. और इस फैसले के लिए केंद्र सरकार के साथ ही पीएम मोदी की सराहना कर रहे हैं. 54 चायनीज ऐप्स पर बैन लगाए जाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कहना है कि यह ऐप्स भारतीय यूजर्स का डेटा चीन को ट्रांसफर कर रहे थे. वहीं अब सोशल मीडिया पर 54 Chinese तेजी से ट्रेंड कर रहा है.
एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि जिन 54 चायनीज ऐप्स पर सरकार ने बैन लगाया है उनमें लीबाबा (Alibaba), गेमिंग कंपनी नेटइज (NetEase) और टेंसेंट (Tencent) जैसी बड़ी कंपनियों के ऐप्स शामिल हैं. इससे पहले साल 2020 के जून में भारत सरकार ने चायनीज ऐप्स पर बड़ी डिजिटल स्ट्राइक की थी. फिलहाल अभी तक देशभर में 224 ऐप्स पर बैन लगाया गया है. इससे पहले बैन हुए चायनीज ऐप्स में सबसे ज्यादा प्रचलित टिकटॉक समेत पबजी तक पर बैन लगाया गया था.
वहीं ट्विटर पर ट्रोलर्स की फौज चायनीज ऐप्स पर बैन लगाए जाने पर पूरी तरह से मौज करती दिख रही है. जिसे लेकर कई ट्वीट लगातार सामने आ रहे हैं. जिसमें यूजर्स बॉलीवुड फिल्मों के सीन और फनी कार्टून्स के माध्यम से लगातार मजाकिया अंदाज में मीम्स शेयर कर रहें हैं.