Trending News: दुनियाभर में पालतू जानवरों के शौकीन लोगों को अक्सर नए किस्म के जानवरों को पालते देखा जाता है. जिसमें कई बार जानवरों की नस्ल के बारे में सही जानकारी नहीं होने पर उनके साथ धोखा भी हो जाता है. हाल ही में चीन में रहने वाली एक फैमिली के साथ कुछ ऐसा हुआ है. जानकारी के अनुसार चीन में एक परिवार बीते 2 साल से जिस जानवर को कुत्ता समझकर पाल रहा था वह एक लुप्तप्राय भालू निकला है. जिसकी जानकारी होने पर परिवार के लोग सन्न रह गए हैं.


न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि चीन के युन्नान प्रांत के एक गांव में रहने वाली सू युन ने 2016 में छुट्टियों के दौरान तिब्बती मास्टिफ पिल्ला समझकर एक जानवर को खरीदा था. दो साल बाद जू जानवर बड़ा हुआ तो उसका वजन 250 पाउंड लगभग 114 किलोग्राम तक बढ़ गया. इसके साथ ही वह अपने दोनों पैरों पर चलते हुए नजर आने लगे, जिस पर परिवार को शक हुआ और जानकारी जुटाने पर पता चला कि जिसे वह लंबे समय से पाल रही थी वह एक लुप्तप्राय एशियाई काला भालू था.


जांच में कुत्ता निकला भालू


न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार जानकारी दी गई है कि सू युन अपने कुत्ते की भूख को लेकर काफी परेशान थी. इसके साथ ही समय के साथ उसका बढ़ता वजन और शरीर के कारण उन्हें उस पर शक भी हो रहा था. जिसके बाद सू युन तुरंत अधिकारियों के पास पहुंचीं और इस बात की जानकारी दी. अधिकारियों ने अपनी जांच में सू युन के पालतू कुत्ते की पहचान एशियाई भालू के रूप में की, जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया.


बचाव केंद्र में रखा गया


अधिकारियों ने जानकारी दी की भालू का वजन 400 पाउंड लगभग 182 किलोग्राम से अधिक था और यह एक मीटर तकरीबन 3 फीट जितना लंबा था. फिलहाल जिस जानवर को सूयुन ने पूरे दो सालों तक पाला उसे देख अधिकारी काफी डरे हुए थे. फिलहाल अब इस भालू को चीन के युन्नान वन्यजीव बचाव केंद्र ले जाया गया है. जहां पर उसकी देखरेख की जा रही है.


यह भी पढ़ेंः Video: रोटी बनाने का ये टैलेंट आपने पहले शायद ही कभी देखा होगा? देखें वीडियो