Trending Video: आनंद महिंद्रा देश के जाने माने उद्योगपति हैं जो अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. ऐसे में आनंद महिंद्रा आए दिन कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहते हैं. ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल है. जिसमें चाइना के एक शख्स की बनाई हुई एंटी मॉस्किटो डिवाइस की प्रशंसा की गई है.



मानसून और बारिश के मौसम में अक्सर लोग मच्छरों से परेशान रहते हैं, हवा में नमी आते ही मच्छर लोगों की नाक में दम करने लग जाते हैं. जिसके चलते लोग अलग अलग तरह के जुगाड़ करने लग जाते हैं. मच्छरों पर काबू पाने के लिए चीन के एक शख्स ने खास डिवाइस बनाई है जो लेजर लाइट के जरिए मच्छरों को घर में खोज खोज कर मारती है. इस मशीन को आयरन डोम कहा जाता है.


मच्छरों को खोजकर मार गिराती है ये मशीन

आनंद महिंद्रा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि आखिर चाइनीज शख्स की बनाई हुई ये मशीन काम किस तरह करती है. आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह मशीन मच्छरों को खोज कर उन्हें मारती है और यह किसी भी घर के लिए आयरन डोम है. आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है वो सबसे पहले चाइनीज मीडिया प्लेटफॉर्म से सबसे पहले दिसंबर में शेयर किया गया था. मशीन में एक रडार को कार के ऊपर लगा कर उससे मच्छरों को खोजा जा रहा है जो कि लेजर से मच्छरों को मार गिराती है.


चीन दुनिया से कई आगे, बोल यूजर्स

वीडियो को अब तक 7 लाख 83 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. यूजर वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...चीन सस्ते उपकरण बनाने का बादशाह है, उसका कोई मुकाबला नहीं. एक और यूजर ने लिखा...यह एक अच्छा आविष्कार है, क्या आप इसकी कीमत बता सकते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...चीन के आविष्कार दुनिया से कई कदम आगे हैं.


यह भी पढ़ें: तपती दोपहर में बीच सड़क पर अपने लाल को दुलारती दिखी महिला, यूजर्स बोले- इस दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां है