'वो चाहते थे कि...', पिता ने 20 साल तक छिपाकर रखी अपनी करोड़ों की संपत्ति, बेटे को ऐसे चला पता
Trending News: फेमस स्नैक ब्रांड के मालिक के 24 साल के बेटे झांग जिलोंग ने इस बारे में स्थानीय मीडिया से बात की. उसने कहा कि उसे ग्रुजेएशन से पहले नहीं पता था कि उसके पिता एक बड़े बिजनेसमैन हैं.
China News: चीन से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. चीन के एक बड़े ब्रांड और करोड़ों की संपत्ति के मालिक ने 20 साल तक ये बात छिपाकर रखी कि वो अमीर हैं. बेटे ने जब यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी कर ली तब जाकर उसे इस बारे में पता चला. सोशल मीडिया पर यह मामला खूब चर्चा में है.
फेमस स्नैक ब्रांड के मालिक के 24 साल के बेटे झांग जिलोंग (Zhang Zilong) ने इस बारे में स्थानीय मीडिया से बात की. उसने कहा कि उसे ग्रुजेएशन से पहले नहीं पता था कि उसके पिता एक बड़े बिजनेसमैन हैं और इस स्थिति में उन्होंने 20 साल तक मुझसे ये बात छिपाकर रखी. उन्होंने बताया कि उसके पिता चाहते थे कि मैं कड़ी मेहनत करूं और सफलता प्राप्त करूं.
पिता की सच्चाई जान ऐसा था बेटे का रिएक्शन
पिता की सच्चाई के बाद बेटे को इस बात पर यकीन नहीं हुआ. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 51 साल के झांग सीनियर हुनान स्पाइसी ग्लूटेन लातियाओ ब्रांड माला प्रिंस के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. ये ब्रांड हर साल 600 मिलियन युआन यानि की 83 मिलियन अमेरिकी डॉलर वैल्यू का सामान बनाती है. बेटे ने अब अपना करियर शुरु कर दिया है.
ऐसी रही है बेटे की जिंदगी
कहा जा रहा है कि उनके बेटे का जन्म उस समय हुआ था जब ब्रांड की शुरुआत हुई थी. झांग जिलोंग ने बताया कि वो पिंगजियांग काउंटी (ये जगह सेंट्रल चीन के हुनान प्रांत में है) के बहुत साधारण से फ्लैट में पले बढ़े हैं. उन्हें हमेशा से यही बताया गया था कि कंपनी को चलाने के कर्ज लिया गया है. लेकिन अब बेटे को सच्चाई बताने के बाद झांग सीनियर एक नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं, जिसकी कीमत 1.4 मिलियन डॉलर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Video: लखनऊ के लूलू मॉल में आइसक्रीम में कीड़ा मिलने से हड़कंप, दुकानदार ने लौटाए कस्टमर के पैसे