चीन के एक रेस्टोरेंट पिज्जा हट ने हाल ही में अपने ग्राहकों को चौंकाने वाली डिश परोसी है. रेस्टोरेंट ने अपने नए मेन्यू में एक ऐसे पिज्जा को शामिल किया है, जिस पर पूरा का पूरा मेंढक रखा गया है. यह अनोखी डिश सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी. चीन में इस तरह की डिश का परोसा जाना आम बात है. चीन में मेंढक को लोग बड़े चाव से खाते हैं, इसलिए बाकी लोगों के लिए यह नया हो सकता है लेकिन कोई भी चीनी शख्स इसे देखकर बिल्कुल नहीं चौंकेगा.
चीन में मेंढक के ऊपर परोस दिया पूरा पिज्जा
चीन में पिज्जा हट ने एक हैरान कर देने वाली चीज को अपने मेन्यू में एड किया. इसके बाद इसे ग्राहकों के सामने भी पेश किया है. इस डिश का नाम है "गोब्लिन पिज्जा". जी हां, डीप-फ्राइड बुलफ्रॉग से बना यह पिज्जा वैश्विक खाद्य प्रवृत्ति विशेषज्ञ डेविड हेन्के ने एक्स पर इस अनूठी पेशकश की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें बहुत कम दिखाई देने वाले पिज्जा का एडवर्टाइजमेंट दिखाया गया है. उन्होंने लिखा, "इस बात के सबूत के रूप में कि दूसरे देश/संस्कृतियां अलग-अलग तरह के प्रोटीन पसंद करती हैं, पिज्जा हट चीन में कुछ वक्त के लिए मेंढक से बना पिज्जा पेश कर रहा है - और मेंढक ट्रेंड कर रहा है."
धनिए और सॉस की सजावट के बाद भी आ जाएगी घिन्न
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक पूरा का पूरा मेंढक फ्राई होकर पिज्जा के ऊपर रखा हुआ है जिस पर लाल सॉस की एक परत चढ़ी हुई है. इसके अलावा पिज्जा के ऊपर मेंढक की आंख वाली जगह पर मेओनीज की टोपिंग करके उसे हूबहू मेंढक जैसा दिखाया गया है. आस पास बिखरे धनिए को देखकर ये चीन के लोगों के लिए भले ही स्वादिष्ट नजर आए, लेकिन कोई भी इसे देखकर एक बार के लिए घिना जाएगा. इस प्रोटीन से भरपूर पिज्जा की अवेलेबिलिटी अभी भी क्लियर नहीं है, क्योंकि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है. हालांकि, कोरियाई समाचार आउटलेट मैइल बिजनेस न्यूजपेपर ने बताया कि इस पिज्जा को डंगऑन्स एंड ड्रैगन्स की मदद से लॉन्च किया गया है और इसका नाम "गोब्लिन पिज्जा" रखा गया है, जो गेम के एक किरदार की थीम पर बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो
यूजर्स बोले, बड़े खतरनाक लोग हैं
पोस्ट को @jwalkermobile नाम के एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...चीन वालों ने कसम खाई हुई है कुछ भी उठाकर खाने की. एक और यूजर ने लिखा...बड़े खतरनाक लोग हैं, डर का माहौल है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....छी, कितना बुरा है ये.
यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक