कनाडा में भारतीय लोगों को देखकर चीनी महिला ने कर डाली ऐसी हरकत, वीडियो हो रहा वायरल
कनाडा के आरटीओ ऑफिस में बहुत सारे भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लाइन में लगे हुए हैं, जिन्हें देखकर एक चाइनीज युवती हैरान रह जाती है और उनपर भद्दे कमेंट करने लगती है.
Trending Video: भारत और दुबई के बाद अगर सबसे ज्यादा भारतीय कहीं हैं तो वो शायद कनाडा में हैं. कनाडा में हर साल कई भारतीय भारत से अपनी रोजी रोटी की तलाश में जाते हैं और फिर वहीं के होकर रह जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि आरटीओ ऑफिस में बहुत सारे भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लाइन में लगे हुए हैं, जिन्हें देखकर एक चाइनीज युवती हैरान रह जाती है. चाइनीज महिला ने भारतीयों पर जो टिप्पणी की वो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
कनाडा में भारतीयों को लेकर चीनी महिला की भद्दी टिप्पणी
कनाडा में भारतीयों के एक बड़े समूह को देखकर एक चाइनीज महिला हैरान रह गई और उसने भारतीयों पर कमेंट करने शुरू कर दिए. वीडियो की शुरुआत में ये महिला कहती है कि मैं एक डरावना और भयावह मंजर देखकर हैरान हूं, यहां आप देखेंगे कि यह ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का ऑफिस है लेकिन यहां इतने सारे इंडियंस हैं. आप खुद देखें, लोगों को यह वीडियो देखकर लगेगा कि मैं भारत में हूं. एक नजर डालिए. भारत के लोगों पर चीनी महिला की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
A Chinese woman is shocked by the amount of Indians in Canada.
— iamyesyouareno (@iamyesyouareno) September 25, 2024
Canada is becoming less Canadian by the day. Everyone is noticing it. pic.twitter.com/dyXIGFrwcO
यह भी पढ़ें: बिकिनी पहनना चाहती थी बेगम तो शेख ने खरीद लिया पूरा आइलैंड, पूरी तरह है प्राइवेसी
कनाडा में हैं सबसे ज्यादा भारतीय!
गौरतलब है कि कनाडा में कई सालों से भारतीयों लोग रह रहे हैं जिनमें से कुछ तो वहां के नागरिक भी हो चुके हैं. ऐसे में कनाडा की कई सारी लोकेशन पर भारतीय आपको दिख ही जाएंगे, आपको बता दें कि कनाडा में सिख समुदाय के लोगों की भी अच्छी खासी तादाद है, और कई लोग कनाडा में ट्रक ड्राइवर की नौकरी भी करते हैं, जिसके चलते ड्राइविंग लाइसेंस सेंटर पर भारतीयों का आना जाना लगा रहता है.
यह भी पढ़ें: भांग पीकर बच्चों की तरह रोने लगा अंग्रेज, हॉस्पिटल में नर्सों का रिएक्शन हो रहा वायरल
तुम कनाडा में कर क्या रही हो, भड़के यूजर्स
वीडियो को iamyesyouareno नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपने अपने मत रखते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह बेकार महिला खुद चीन से होकर कनाडा में खड़ी है, और भारतीयों को बुरा भला कह रही है. एक और यूजर ने लिखा...तो तुम क्या करने आई हो कनाडा में, जाओ वापस अपने देश. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...चीन वालों को हमेशा से ही भारत से दिक्कत रही है.
यह भी पढ़ें: पुष्पा के गाने पर नन्हे बच्चों ने किए ऐसे जबरदस्त स्टेप, देखकर अल्लू अर्जुन भी करेंगे तारीफ