Chinese Woman Robotic Style Viral: आधुनिकता के इस दौर में कई देशों में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस समय एक चीनी रेस्टोरेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला वेटर कस्टमर्स को खाना सर्व कर रही है. महिला का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद कर रहा है.  वीडियो में महिला वेटर को एक ‘ह्यूमनॉइड रोबोट’ के रूप में दिखाया गया है. महिला का अंदाज देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह असली महिला है या फिर रोबोट. उसके चलने से लेकर बात करने तक का अंदाज किसी रोबोट से कम नहीं है. 


बताया जा रहा है कि ये वीडियो चीन के ‘चोंगकिंग हॉट पॉट रेस्टोरेंट’ का है. महिला की पहचान रेस्टोरेंट मालिक के रूप में हुई है. दावा किया जा रहा है कि महिला रोबोट की तरह आवाज भी निकाल सकती है. महिला की आवाज सुनकर आपको लगेगा कि ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से निकाली गई हो. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को बालकृष्णन नाम के यूजर ने शेयर किया है. पोस्ट शेयर कर यूजर ने कैप्शन लिखा, "ये डाइनिंग का फ्यूचर है. इस महिला ने ना सिर्फ रोबोटिक मूव्स में महारत हासिल की है, बल्कि अपनी आवाज को भी एआई की तरह निकालने के लिए अच्छे से प्रशिक्षित किया है."






रोबोट और इंसान के बीच कंफ्यूज हुए लोग


वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग कंफ्यूज हो रहे हैं कि ये इंसान है या रोबोट. एक यूजर ने लिखा, "वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि ये रोबोट है." एक और यूजर ने लिखा, "क्या सब देखना पड़ रहा है." इस पोस्ट पर कई और यूजर्स ने अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी है.


ये भी पढ़ें-


Couple Viral Photos: फ्लाइट में 4 घंटे तक एक दूसरे से चिपक कर लेटा रहा कपल, वायरल हुईं तस्वीरें