दुनियाभर के लगभग सभी देशों में चिड़ियाघर बने हुए हैं. पर्यटक वहां पर मौजूद जानवरों को देखने जाते हैं. लेकिन जरा सोचिए क्या हो अगर चिड़ियाघर के कर्मचारी आपको पागल बनाने की कोशिश करें? दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो चीन के एक चिड़ियाघर का है जहां पर पर्यटकों को बेवकूफ बनाने के लिए भेड़िये के बाढ़े में कुत्ते को बैठ दिया गया. लेकिन एक पर्यटक की तेज नजरों ने चिड़ियाघर के कर्मचारियों की चोरी पकड़ ली और वीडियो बना डाला. इस पर्यटक ने वीडियो बनाने के साथ उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा, 'क्या सच में तुम भेड़िये हो'? जिसके बाद से सभी यूजर्स चीन का मजाक उड़ा रहे हैं.
किस पर्यटक ने शेयर किया वीडियो
ये वीडियो शू नाम के शख्स ने रिकॉर्ड किया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चिड़ियाघर में भेड़िए के बाढ़े में एक काले और भूरे रंग का रोडविलर कुत्ता बैठा है. वीडियो के कैप्शन में शू ने लिखा 'वूल्फ! क्या तुम सच में भेड़िया हो?'
चिड़ियाघर के कर्मचारियों का क्या है जवाब?
पर्यटक ने जब चिड़ियाघर के कर्मचारियों से इस पर बात की, तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही बाढ़े में रह रहे भेड़िए की मौत हो गई थी इसलिए उसके बाढ़े में कुत्ते को अस्थायी रूप से रखा जा रहा है.
जानवरों की हेरा-फेरी क्यों?:
इस चिड़ियाघर में एंट्री के लिए 15 युआन टिकट के लिए देने पड़ते हैं तब अंदर जाने की इजाजत मिलती है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते कम लोग ही चिड़ियाघर जा सकते हैं. वैसे चिड़ियाघर में जानवरों की हेरा फेरी का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले साल 2018 में एक चिड़ियाघर में बाघों के बाड़े में कुत्ते को देखा गया था.
इसे भी पढ़ेंः
बंगाल चुनाव में सर्वे बना रहे ममता बनर्जी की सरकार, फिर भी खुश क्यों है बीजेपी?
दिल्ली के RK Puram पुलिस स्टेशन में खुली SSC-UPSC Aspirants के लिए फ्री लाइब्रेरी