"अब और इस के सिवा चाहते हो क्या 'मुल्ला'


ये कम है कि उसने तुम्हें मुस्कुरा के देख लिया"


आनंद नारायण मुल्ला की ये शायरी आज उन लड़कों पर फिट बैठती है जो प्यार के इम्तिहान में अब भी अटैंप्ट कर रहे हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली है. वह इसी दिलासे पर वैलेंटाइन डे के तीसरे दिन यानी चॉकलेट डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं. सेलिब्रेशन भी चोरी-छिपे नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के मैदान में मीम्स की पिच पर ताल ठोक कर हो रहा है. इनका सेलिब्रेशन आपके चेहरे पर भी मुस्कान ला देगा. चलिए फिर आपको दिखाते हैं चॉकलेट डे पर अपने दुख को खत्म करने के लिए सिंगल द्वारा शेयर किए गए कुछ मीम्स.


एक से बढ़कर एक मीम्स


क्योंकि वैलेंटाइन डे का तीसरा दिन चॉकलेट डे होता है और आज कपल आपस में इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे होंगे, वहीं ऐसे भी लड़के और लड़कियां हैं जो इस रेंज में अभी पहुंच नहीं पाए हैं वो सोशल मीडिया पर मीम्स से सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस दौरान एक से बढ़कर एक मीम्स नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने तो फिल्म पद्मावत का एक सीन यूज करते हुए बड़ा फनी मीम्स शेयर किया है. 






वहीं एक यूजर ने तो और कमाल किया है. उसने कुछ कुछ होता है के सीन को लेकर जो किया है उसे देखकर हंसी नहीं रुकेगी.






एक लड़के ने प्रपोज डे और चॉकलेड डे दोनों का ही दर्द बयां किया है.






एक अन्य यूजर ने फिल्म हेराफेरी के सीन का यूज करते हुए 2 लाइन में ही बहुत बातें कह दी हैं.






एक अन्य यूजर ने अपना खुद का टेम्पलेट बनाकर अपने आप से ही जबरदस्त मौज ली है.






एक यूजर ने तो चॉकलेट डे पर लड़कियों की आपस में बातचीत और सोच को बयां किया है. 






एक यूजर ने तो वीडियो के जरिए दुख छिपाने की कोशिश की है.






ये भी पढ़ें


Watch: ऐसी खूबसूरत दुल्हन नहीं देखी होगी आजतक, हर तरफ हो रहे हैं इस सलवार-सूट वाली दुल्हनिया के चर्चे


Trending News: महिला ने बुक किया 1.5 लाख रुपये का iPhone 13 Pro Max, लेकिन पैकेट में मिला 76 रुपये का साबुन