Video: इस बच्ची की आवाज में बसती हैं लता मंगेशकर! सुर ऐसे की पत्थर पिघल जाए, वायरल हो रहा वीडियो
क्या आप जानते हैं आज भी आप लता मंगेशकर जैसी आवाज को लाइव सुन सकते हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक छोटी बच्ची हूबहू लता मंगेशकर की आवाज में गाना गा रही है.
Lata Singing: स्वर कोकिला लता मंगेशकर को कौन नहीं जानता. उनकी आवाज के दिवाने तो पूरी दुनिया में हैं. सैकड़ों फिल्मों में अपनी आवाज से संगीत देने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाने जो भी सुनता है वो मंत्रमुग्ध हो जाता है. लेकिन अफसोस इस बात का है कि वो आज हमारे बीच नहीं है और खुशी इस बात की है कि उनके गाने हम सब के बीच रिकॉर्डेड हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज भी आप लता मंगेशकर जैसी आवाज को लाइव सुन सकते हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक छोटी बच्ची हूबहू लता मंगेशकर की आवाज में गाना गा रही है.
छोटी बच्ची ने गाया लता मंगेशकर की आवाज में गाना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक छोटी लड़की आशा भोसले और किशोर कुमार का गाना ये रातें ये मौसम नदी का किनारा गाते हुए दिखाई दे रही है. बच्ची की आवाज सुनकर आपको स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद आ जाएगी. दावा किया जा रहा है कि यह लड़की आशा भोसले और लता मंगेशकर की तरह मीठी आवाज में गाना गाती है. इतनी छोटी सी उम्र में इस लेवल का गायन देखकर आप खुद भी चौंक उठेंगे. बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि आवाज इसी लड़की की है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन अगर ये सच है तो भारत को छोटी लता मंगेशकर के रूप में एक तोहफा मिल चुका है.
Lata Mangeshkar reborn? pic.twitter.com/Ksyk94cUuu
— Woke Eminent (@WokePandemic) November 7, 2024
यह भी पढ़ें: Viral Photo: EMI अभी बाकी है! सड़क पर खड़ी इस कार के पीछे लिखा मैसेज पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
इससे पहले भी दो साल की बच्ची हो चुकी है वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई इस छोटी बच्ची की तारीफ कर रहा है. सिर्फ आवाज ही नहीं, गाना गाते हुए जिस तरह से यह बच्ची इशारे और एक्शन कर रही है उससे उच्च कोटि की अदाकारी और फनकारी साफ जाहिर हो रही है. इससे पहले भी एक दो साल की बच्ची का वीडियो वायरल हो चुका है जिसमें उसे लता मंगेशकर की आवाज में गाना गाते हुए देखा गया था. अब सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी राय दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रूस में मिली इंटरनेट की आजादी तो पॉर्न देखने लगे नॉर्थ कोरिया के सैनिक, अब लग गई है लत
यूजर्स ने एडिटेड बताया वीडियो
वीडियो को @WokePandemic नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह आवाज एडिट करके डाली गई है. एक और यूजर ने लिखा...कितना सुंदर गाया है बच्ची ने. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...खूब आगे बढ़ो और देश का नाम रोशन करो लता जी की तरह.
यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला की फोटो लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रही थी मेट्रिमोनियल साइट, फिर ऐसे खुल गई पोल