Trending News in Hindi: वर्तमान समय में भारत के कई हिस्सों के साथ ही दुनिया के कई देशों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कुछ ऐसे भी इलाकें हैं जहां हाड़ कंपाने वाली ठंड के बजाए हड्डियों को जमा देने वाली ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल होते देखे जा रही है. जिसमें बताया गया है कि न्यू हैम्पशायर के माउंट वाशिंगटन में हड्डियों तक को जमा देने वाली ठंड पड़ रही है.


हमने अक्सर सोशल मीडिया पर उत्तरी गोलार्द्ध और अलास्का समेत कई ठंडे इलाकों के वायरल वीडियो को देखा है, जहां लोगों को कड़ाके की ठंड से जूझना पड़ता है. फिलहाल वायरल हो रही तस्वीर न्यू हैम्पशायर के माउंट वाशिंगटन में ली गई है. जिसमें प्लेट पर नाश्ते के लिए निकाली गई स्पेगेटी (चाउमीन) और कांटे वाले चम्मच को जमा हुआ देखा जा सकता है. तस्वीर को देख सोशल मीडिया पर हर कोई ठंड के प्रकोप को देख सिहर गया है.






तस्वीर को माउंट वाशिंगटन ऑब्जर्वेटरी की ओर से ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. जिसके साथ कैप्शन में जानकारी दी गई है कि वहां पर मंगलवार को 65 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ -30 डिग्री फ़ारेनहाइट का तापमान नोटिस किया गया. जिस बीच 15 सेकंड के अंदर ही ऑब्जर्वेटर का नाश्ता और चम्मच जम गया.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: खाने में नमक और मसाले की जगह मिट्टी और रेत डालते हैं इस द्वीप के लोग, कारण कर देगा हैरान
फिलहाल कड़ाके की ठंड को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी हैरान हो गए हैं. तस्वीर को तकरीबन 2 हजार यूजर्स ने लाइक किया है. वहीं 500 से ज्यादा यूजर्स ने इसे रिट्वीट करते हुए अपने रिएक्शन दिए हैं.  वहीं तस्वीर में स्पेगेटी के बीच कांटे की चम्मच को लटका देख हर कोई ठंड के भयानक स्वरूप का अनुमान लगा रहा है, कुछ का कहना है कि इतनी ठंड में वहां पर नहाना कितना मुश्किल काम होगा.


इसे भी पढ़ेंः
Watch : खाना खा रहे एक शख्स से एक लड़के ने कर दी ऐसी फरमाइश, देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी