कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में स्टेज से गिरे क्रिस मार्टिन! सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मार्वल स्टेडियम में कोल्डप्ले के अपने आखिरी परफॉर्मेंस के दौरान, सिंगर क्रिस मार्टिन बाल-बाल बच गए, दरअसल वो स्टेज पर बने ट्रैपडोर नीचे जा गिरे.
![कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में स्टेज से गिरे क्रिस मार्टिन! सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल Chris Martin fell off the stage during the Coldplay concert video goes viral कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में स्टेज से गिरे क्रिस मार्टिन! सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/05/54f8bf6c35c6690d05349591276308021730804476915855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में कॉल्ड प्ले कॉन्सर्ट की धूम है, लोग दूर दूर से अपने पसंदीदा आर्टिस्ट को सुनने और देखने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में अगर फैंस के पसंदीदा सिंगर किसी मुसीबत में पड़ जाएं तो लोगों की जान गले में अटक जाती है. ताजा मामला मेलबर्न के ही कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट का है, जहां गाना गाते हुए सिंगर क्रिस मार्टिन स्टेज से नीचे गिर गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गाना गाते हुए ट्रैपडोर से नीचे गिरे क्रिस मार्टिन
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मार्वल स्टेडियम में कोल्डप्ले के अपने आखिरी परफॉर्मेंस के दौरान, सिंगर क्रिस मार्टिन बाल-बाल बच गए, दरअसल वो स्टेज पर बने ट्रैपडोर नीचे जा गिरे. यह चौंका देने वाली घटना रविवार की है जो वहां मौजूद भीड़ के कैमरों में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रेग ब्रिग्स ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया जिसमें मार्टिन को फैंस के साथ बातचीत करते वक्त एक जाल में गिरते हुए देखा जा सकता है.
The moment Chris Martin fell through a trapdoor right in front of me at the #Coldplay concert tonight. pic.twitter.com/qIdzMEGG0s
— Greg Briggs (@greg__briggs) November 3, 2024
यह भी पढ़ें: Viral Video: बवाल के बाद हिंदू लड़के को कनाडा पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार, हैरान कर देगा जमीन पर पटकने का ये वीडियो
स्टेज पर खड़े लोगों ने संभाला और टल गया हादसा
जैसे ही क्रिस मार्टिन ट्रैपडोर से नीचे गिरे तो दर्शक सदमे में आ गए, लेकिन ट्रैपडोर में तैनात आयोजन दल के लोग मार्टिन को सपोर्ट करते हैं और वह वापस स्टेज पर आ जाते हैं. फिर वह फैंस की भीड़ को संबोधित करते हुए कहते हैं, "यह प्री प्लांड नहीं था. मुझे पकड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. आप लोगों का धन्यवाद, यह एक YouTube मोमेंट था.
यह भी पढ़ें: गंगा नदी में डूबी 4 साल की बच्ची, मां बाप को नहीं लगी भनक, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा
यूजर्स हुए फिक्रमंद
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तुरन्त वायरल हो गया और अब तक इसे 40,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा..., "ऐसा लग रहा है कि वह क्रू पिट में पीछे की ओर गिर गए हैं - मुझे कोई ट्रैप डोर नहीं दिख रहा है. एक और यूजर ने लिखा... देखो तुम कहां जा रहे हो क्रिस!" जिस पर ब्रिग्स ने जवाब दिया, "उन्होंने एक ट्रैप डोर खोला जिससे कोई दूसरा गायक उसके साथ गाने के लिए आ सके और वह पीछे की ओर उसमें चले गए."
यह भी पढ़ें: झेलम के युद्ध का ऐसा वर्णन नहीं देखा होगा, छात्र की कॉपी देख नहीं रुकेगी हंसी, देखें वायरल पोस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)