जब सांता क्लॉज गाने लगा हरे राम, हरे कृष्णा- वीडियो जमकर हो रहा वायरल
Santa Claus Singing Hare Ram Hare Krishna: क्रिसमस के दिन विदेश में दिखा अदभुत नजारा. सड़क पर मैरी क्रिसमस की जगह भजन गाते दिखे विदेशी. तो सांता क्लॉज ने भी गाया हरे राम, हरे कृष्णा. देखें वीडियो.
Santa Claus Singing Hare Ram Hare Krishna: कल यानी 25 दिसंबर को दुनिया भर में क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया भारत में भी इस त्यौहार की अलग ही धूम देखने को मिलती हैं. लोग अलग-अलग तरह की सजावट करते हैं, क्रिसमस ट्री बनाते हैं. और अपने दोस्तों परिवार वालों और प्रिय जनों के साथ मिलकर क्रिसमस सेलिब्रेट करते हैं. विदेश में बात की जाए तो इसे बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट किया जाता है.
लोग सड़कों पर सांता क्लॉज का गेटअप बनाकर निकलते हैं. सड़कों पर नाचते-गाते हैं, पार्टियों करते हैं एक दूसरे से गले मिलते हैं. क्रिसमस की बहुत सारी ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैंय जहां लोग जमकर पार्टी कर रहे होते हैं. लेकिन हाल ही में एक अलग ही तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए दिखाई दिया है. जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में सांता क्लॉज मैरी क्रिसमस नहीं बल्कि हरे राम हरे कृष्णा कह रहा है.
क्रिसमस के दिन सांता क्लॉज ने गाया हरे राम, हरे कृष्णा
विदेश में भी अब बहुत से लोग भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन नजर आते हैं. विदेश के कई इस्कॉन टेंपल में आपको हजारों की तादात में विदेशी श्रद्धालु सूती वस्त्र पहने माथे पर चंदन लगाए हाथ में मंजीरा लिए भजन गाते हुए दिखाई दे जाते हैं. ऐसा ही नजर क्रिसमस के मौके पर भी देखने को मिला है. जो कि अपने आप में काफी अद्भुत है. सोशल मीडिया पर इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: नॉर्थ इंडियंस को लेकर बेंगलुरु की लड़की ने कह दी ऐसी बात, शुरू हो गई बहस
उसमें विदेश में क्रिसमस के त्यौहार के दिन कुछ विदेशी लोग भारतीय भजनों पर नाच गाना करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें एक कार में कुछ विदेशी लोग सांता क्लॉज की वेशभूषा में नजर आते हैं. भजन गा रहे विदेशियों के साथ में सांता क्लॉज भी हरे राम हरे कृष्ण भजन गाने लगता है. सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
अगर यह वीडियो भारत का होता तो मीडिया की सनसनीखेज हैडलाइन होती
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) December 26, 2024
“हिंदू संगठनों ने सांता क्लाज को जबरजस्ती हरे रामा हरे कृष्णा बोलने पर मजबूर किया" 😂😂😂 pic.twitter.com/rqOWhmKQ3W
यह भी पढ़ें: लड़की ने अपने सिर पर ही बना डाला क्रिसमस ट्री, लोग बोले- 'सैंटा इसे तो पक्का गिफ्ट देंगे'
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @jpsin1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक हजारों लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'हरे रामा हरे कृष्णा की धुन इतनी अच्छी है कि उसको बोलना ही पड़ेगा.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'सही कह रहे हो अब तो सेंटा भी हरे कृष्ण बोल रहा है ,और क्या चाहिए'
यह भी पढ़ें: ई बिहार है बाबू यहां लोग टाइगर के भी कान मरोड़ देते हैं, हाथी पर बिठाकर बाघ को घुमाने का वीडियो वायरल