58 साल के इस शख्स के सामने पानी भरते हैं 30 साल के लड़के, फिटनेस देखकर नहीं होगा यकीन
Chuando Tan: सिंगापुर के सेलिब्रिटी फ़ोटोग्राफ़र चुआंडो टैन को देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे. देखने में वह 30 साल से भी कम लगते हैं. लेकिन असल में वह 58 के हैं.
![58 साल के इस शख्स के सामने पानी भरते हैं 30 साल के लड़के, फिटनेस देखकर नहीं होगा यकीन chuando tan singapore celebrity photographer is 58 years old looked like a 30 year old man se his video goes viral on social media 58 साल के इस शख्स के सामने पानी भरते हैं 30 साल के लड़के, फिटनेस देखकर नहीं होगा यकीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/126f62407106290abe7cbc6af70ee5971721299409486907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chuando Tan: जैसे-जैसे इंसान की उम्र बढ़ती जाती है. उम्र का प्रभाव उसके शरीर पर भी देखने का मिलने लगता है. यानी उसके शरीर का शेप बदलने लगता है. इसीलिए लोगों को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन कई मामलों में यह पैमाना सही नहीं बैठता. क्योंकि कई लोग खुद के शरीर की सही से देख रेख नहीं करते. जिस वजह से वह ज्यादा उम्र के दिखने लगते हैं. तो वहीं कुछ लोग.
प्रॉपर डाइट और फिटनेस रूटीन अपनाते हैं. जिस वजह से वह अपनी असल उम्र से कई साल छोटे लगते हैं. जिन्हें देखकर आपको असल उम्र का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं हो पाता है. और जब असल उम्र आपको बताई जाती है. तो आप चौंक जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक व्यक्ति खूब वायरल हो रहा है.
58 साल है उम्र देखने में 28
सिंगापुर के सेलिब्रिटी फोटोग्राफर चुआंडो टैन इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे पॉपुलर है. उनके 1.5 से भी ज्यादा फॉलोअर्स है. बेना सिर्फ फोटोग्राफी करते हैं बल्कि डायरेक्शन में भी हाथ आजमा आते हैं और खुद एक बेहतरीन मॉडल भी है चुआंडो टैन को देखने के बाद हर कोई उनकी फिजीक का फैन हो जाता है. जिस तरह से उन्होंने अपनी फिटनेस को उम्र के इस पड़ाव में भी बड़े ही शानदार तरीक से मेंटेन किया हुआ हैं.
दरअसल सिंगापुर के सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मॉडल और एक्टर चुआंडो टैन की असल उमर है 58 साल. लेकिन कोई भी जब चुआंडो टैन को देखता है. तो हैरान रह जाता है. उन्हें देखकर उनकी उम्र 25 से 30 साल की लगती है. सोशल मीडिया पर चुआंडो टैन के आए दिन बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं.
View this post on Instagram
नहीं पसंद कोई कहे 'फॉरएवर यंग'
चुआंडो टैन को उनकी फिटनेस और ऐज को देखते हुए बहुत से लोग और उनके फैंस उन्हें फॉरएवर यंग कहते हैं. लेकिन चुआंडो टैन को यह टर्म पसंद नहीं आता. इस बारे में वह एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए बताते हैं,'मुझे दुनिया भर के अजनबियों से ढेरों संदेश मिले. यहां तक कि टीवी स्टेशन और जाने-माने समाचार वेबसाइट भी- वे सभी जानना चाहते थे कि मैंने यह कैसे किया.' इसके बाद उन्होंने बात करते हुए कहा कि वह काफी ओवरव्हेलमिंग महसूस कर रहे थे और इसके बाद दो सप्ताह तक वह घर पर ही रहे.
फॉरएवर यंग कहे जाने को लेकर चुआंडो टैन ने कहा 'इस प्रकार की बातें करते हैं, तब मैं दवाब महसूस करता हूं क्योंकि मुझे पता है अंदर से मैं जानता हूं कि मैं अब उतना जवान नहीं रहा हूं. मेरी उम्र बढ़ रही है. इसलिए मैं लोगों को या गलत धारणा नहीं देना चाहूंगा कि मैं हमेशा जवान रहूंगा. शायद लोग ऐसा कुछ चाहते हैं. एक शॉर्टकट हमेशा यंग रहने के लिए. '
यह भी पढ़ें: महज 10 रुपये में इडली और 20 रुपये का डोसा, बेंगलुरु के इस रेस्टोरेंट का मेन्यू हो गया वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)