Watch: UP के चूरन वाले ने गाए PM मोदी के गुणगान, अनुराग ठाकुर ने शेयर किया वीडियो
Trending News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के एक चूरन वाले का वीडियो शेयर किया है, जिसे वीडियो में कविता के माध्यम से पीएम मोदी की योजनाओं का गुणगान करते सुना जा सकता है.
![Watch: UP के चूरन वाले ने गाए PM मोदी के गुणगान, अनुराग ठाकुर ने शेयर किया वीडियो Churan Wala of UP sang the praises of PM Narednra Modi and Anurag Thakur shared the video Watch: UP के चूरन वाले ने गाए PM मोदी के गुणगान, अनुराग ठाकुर ने शेयर किया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/72956578cce6330965783d229d38d732_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News In Hindi: देशभर में उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. सभी पार्टियां लगातार जनता के बीच जन-संपर्क अभियान तेज कर रही हैं. वहीं ऐसे भी कुछ लोग हैं, जिनका लगाव कुछ खास पार्टियों से दिख रहा है और वो लगातार उनका प्रचार अनोखे रूप में करते नजर आ रहे हैं.
हाल में सोशल मीडिया पर भी ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसके हिट होने के साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इसे शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स को खास अंदाज में चूरन बेचते देखा जा सकता है. चूरन बेच रहा शख्स बीजेपी पार्टी सहित पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुरीद दिख रहा है. वह वीडियो में लगातार कविता के माध्यम से पीएम मोदी और सीएम योगी के गुणगान गाता दिख रहा है.
उत्तर प्रदेश के इन महाशय का सिर्फ़ चूर्ण ही दिलखुश नहीं है, इनकी कविता भी आपके दिल में उतर जाएगी…
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 18, 2022
सुनिए तो सही 👇🏻 pic.twitter.com/3RUezwt68g
वीडियो में देखा जा सकता है कि चूरन बेच रहा शख्स एक ही सांस में कविता गाते हुए पीएम मोदी की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए बता रहा है कि उसे उन सभी का लाभ मिला है. उसके अनुसार उत्तर प्रदेश में सीएम योगी राज में तेजी से विकास कार्य हुए हैं. वह चूरन के दस रुपए मांगने से पहले बीजेपी को वोट देने और बाकी सभी राजनीतिक पार्टियों को चोट देने की बात कर रहा है.
फिलहाल चूरन बेच रहे शख्स का अंदाज सभी को पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं. मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर अपने ऑफिशियर अकाउंट पर वीडियो क्लिप शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 20 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं इस वीडियो को 8 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. वहीं 2 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे रिट्वीट कर अपने रिएक्शन दिए हैं.
Watch : नेताजी को रोककर ले रहा था सेल्फी, फिर हुआ ऐसा कि सबके उड़ गए होश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)