Trending Ahmedabad Airport Video: सोशल मीडिया पर एक घटना का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें सीआईएसएफ के जवानों को, एयरपोर्ट पर एक यात्री को सीपीआर की मदद से उसकी जान बचाते हुए देखा गया है. बताया जा रहा है की एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान इस यात्री को दिल का दौरा पड़ गया था. इस वीडियो को देखकर सभी इन सीआईएसएफ के जवानों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.


सीआईएसएफ के सब-इंस्पेक्टर कपिल राघव को वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, जो तुरंत यात्री पर कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) कर रहे हैं और उसे नया जीवनदान देने में सफल भी रहे. सीआईएसएफ जवान की इस बहादुरी का वीडियो सीआईएसएफ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है, जिसे ऑनलाइन यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो को कई अन्य लोग भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर रहे हैं. सीआईएसएफ के जवानों को एक जुट होकर, यात्री की जान बचाते हुए वीडियो में देखा जा सकता है.


वीडियो देखिए:






सीआईएसएफ जवान की हुई तारीफ


मुंबई जा रहे इस यात्री को अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) पर सुरक्षा जांच के दौरान, दिल का दौरा पड़ा गया था, जिसके बाद सीआईएसएफ जवान ने तुरंत एक्शन लेते हुए इस यात्री का सीपीआर किया. इस जवान का ये प्रयास सफल रहा और इस यात्री की जिंदगी बचाई जा सकी. अहमदाबाद एयरपोर्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है और तेज़ी से वायरल भी हो रहा है. इंटरनेट यूजर्स ने समय पर कार्रवाई करने के लिए सीआईएसएफ के जवानों (CISF) की जमकर सराहना की है.


ये भी पढ़ें:


गाड़ी को आते देख, छोटी सी बच्ची ने बच्चों को इस तरह एक्सीडेंट से बचाया!