ब्राजील में कुछ लोगों ने हैरान करने वाला दावा किया है. कुछ लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने ऊंची पहाड़ियों पर एलियंस को देखा है. डेली मेल के मुताबिक सारा डालेटी अपने परिवारवालों के साथ इल्हादोमेल (Ilha do Mel) नाम की एक जगह पर गई थी. इस दौरान उन्होंने दो अजीब से प्राणी देंखें हैं. उन्होंने दावा किया है कि ये प्राणी एलियंस हैं. सारा ने पहाड़ी पर इन अजबी से दिखने वाले रहस्यमयी प्राणियों की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की है. बता दें कि सोशल मीडिया पर तस्वीर आते ही काफी वायरल भी हो रही हैं.
डालेटी ने डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट में कहा कि उन पहाड़ियों की इतनी ऊंचाईयों तक पहुंचना बिल्कुल भी मुमकिन नहीं था, लेकिन पहाड़ी पर खड़े वे दो प्राणी अपने हाथों को हिला रहे थे. वहीं ये रहस्यमयी जीव पहाड़े पर ऐसे खड़े थे, जैसे वे इंसानों पर नजर रख रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर दिख रहे इन रहस्यमयी जीवों को 10 फिट लंबा एलियन भी कहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स इसको लेकर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों ने इस बात को मानने से ही मना कर दिया है कि पहाड़ी पर दिखने वाले लोग एलियंस है.
पहले भी हुआ ऐसा दावा
ब्राजील में इससे पहले भी कई बार लोगों ने एलियंस देखने का दावा किया है. हालांकि ब्राजील के इतिहास में पहली बार Ilha do Mel क्षेत्र में एलियंस देखने का दावा किया गया है, हालांकि यूएफओ विशेषज्ञ निक पोप ने इस मामले में सारा डालेटी की ओर से बताई गई इस कहानी पर विश्वास ना होने की बात कही है. इसको लेकर निक पोप ने मेट्रो वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि इस कहानी और इस पर आ रहे रिएक्शन बेहद विचित्र है. उनका मानना है कि इस बात के कोई भी पुख्ता सुबूत नहीं हैं वहां पर एलियन या यूएफओ से संबंधित कोई घटना हुई है.