अंधविश्वास की हदें पार! 11वीं की छात्रा ने जीभ काटकर भगवान शिव को चढ़ाई, सोशल मीडिया पर मचा तहलका
महज 11 वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपनी जीभ काटकर भगवान शिव को समर्पित कर दी. जैसे ही घर वालों और मोहल्ले वालों को इसकी खबर लगी, हर तरफ तनाव और हड़कंप मच गया.
Trending Video: श्रद्धा और अंधविश्वास दोनों में जमीन आसमान का फर्क होता है. श्रद्धा से न तो कभी इंसान मुसीबत और दर्द में पड़ता है और ना ही उसे ऐसे अनुभव का सामना करना पड़ता है. लेकिन अंधविश्वास या अंधश्रद्धा ऐसी चीज है जिससे परिवार के परिवार बिखर जाते हैं. सोशल मीडिया पर आपने अंधविश्वास के ऐसे कई सारे मामले देखे होंगे, जिसमें कोई अपना हाथ काट लेता है तो कोई गर्दन उड़ लेता है. देश में कई सारी मौतें केवल अंधविश्वास के चलते होती हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है, जहां महज 11 वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपनी जीभ काटकर भगवान शिव को समर्पित कर दी. जैसे ही घर वालों और मोहल्ले वालों को इसकी खबर लगी, हर तरफ तनाव और हड़कंप मच गया.
11वीं की छात्रा ने काट डाली खुद की ही जीभ
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के ग्राम देवरघचा के अचरीपाली में एक 16 साल की लड़की ने भगवान शिव की साधना करते हुए अपनी जीभ की बली दे डाली. इसके बाद छात्रा ने खुद को मंदिर के अंदर ही कैद कर लिया और भगवान की साधना में लीन हो गई. जैसे ही मामले का पता लोगों को लगा, पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को मंदिर में घुसने से रोक दिया. परिवार और गांव वालों का कहना है कि लड़की मंदिर में भक्ति में लीन है, इसके बाद जब आला अधिकारी मौके पर आए तो ग्रामीणों ने मंदिर को चारों ओर से घेर लिया और लड़की को अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया.
11वीं की छात्रा ने जीभ काटकर भगवान शिव को चढ़ाई, मंदिर में कर रही साधना… पुलिस को अंदर नहीं जाने दे रहे लोग https://t.co/ufcVLO4YjX pic.twitter.com/G8tcKtxT0s
— arvind dubey (@arvindind) December 31, 2024
इससे पहले पुजारी ने काट ली थी अपनी ही गर्दन
ये पहला मौका नहीं है जब किसी ने अंधविश्वास के चलते ऐसा कदम उठाया हो, इससे पहले भी वाराणसी के गायघाट कोतवाली थाना अंतर्गत एक हैरान करने वाली घटना हुई थी, जिसने पूरे जनपद को स्तब्ध करके रख दिया था. मां काली के प्रति अपार आस्था रखने वाले पुजारी ने दर्शन न मिलने से आहत होकर खुद की गर्दन को ही काट डाला था. इसके बाद पुजारी को लहूलुहान देखकर परिजन आनन फानन में उन्हें लेकर BHU के ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, देखते ही देखते ये वायरल हो गया, जिसके बाद यूजर्स ने वीडियो को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा.....अंधविश्वास ने पूरे देश का बंटाधार कर रखा है. एक और यूजर ने लिखा.....किस तरह के लोग हैं, भक्ति में अपनी जान देने का रूल कहां से आ गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ये किस तरह के लोग हैं, कहां से आते हैं ये लोग.