Video: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सरकारी स्कूल को बना दिया स्विमिंग पूल...देखें वीडियो
Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि सरकारी स्कूल के कुछ बच्चे क्लास रूम में स्विमिंग पूल का आनंद ले रहे हैं.वीडियो देखकर आपको लगेगा कि यह बिन मौसम बरसात आने के बाद बाढ़ का नतीजा हो सकता है.
गर्मी का मौसम कब का आ चुका है, और गर्मी ने अब अपने तेवर और ज्यादा बढ़ा दिए हैं. ऐसे में गर्मी से सबसे ज्यादा परेशान स्कूली बच्चे हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कन्नौज में स्कूली बच्चों से जब गर्मी सहन नहीं हुई तो उन्होंने घर से बाहर निकलना ही बंद कर दिया. बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए टीचर्स ने अनोखा जुगाड़ निकाला और स्कूल के क्लास रूम को ही स्विमिंग पूल में बदल डाला. आइए आपको बताते हैं क्या है इस मजेदार वीडियो में.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सरकारी स्कूल के कुछ बच्चे क्लास रूम में स्विमिंग पूल का आनंद ले रहे हैं. वीडियो देखकर आपको लगेगा कि यह बिन मौसम बरसात आने के बाद बाढ़ का नतीजा हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, उत्तरप्रदेश के कन्नौज में भारी गर्मी होने के कारण वहां के बच्चों ने स्कूल आना ही बंद कर दिया था. बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए और गर्मी से निजात दिलवाने के लिए स्कूली शिक्षकों ने बच्चों के लिए क्लासरूम के अंदर ही स्विमिंग पूल तैयार कर दिया, जिसमें कि बच्चे खेल सकें और गर्मी से कुछ राहत पा सकें.
देखें वीडियो
अचंभित मत होना यह उत्तर प्रदेश है जहां कन्नौज जिले के प्राथमिक शाला में पढ़ने आए बच्चों को उनके क्लास रूम में शिक्षकों ने स्विमिंग पूल बना दिया, pic.twitter.com/RnAkVGRfMS
— Kajal Yadav (@KAJALYADAV___) April 28, 2024
वीडियो को Kajal Yadav नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, इसके अलावा कई और सोशल मीडिया प्लेटफॉरेम पर भी वीडियो को शेयर किया जा रहा है. जिसे लाखों बार देखा गया है. लोग वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. यूजर्स लिखते हैं कि काश हमारे समय में भी ऐसे टीचर होते जो हमारे लिए इतना ही सब करते. एक और यूजर ने लिखा...पानी बेहद गंदा नजर आ रहा है, इससे बीमारी भी लग सकती है.
यह भी पढ़ें: Video: कपड़े की दुकान में हुआ दो सांडो के बीच युद्ध...सामान किया तहस-नहस, वीडियो आया सामने