Watch: दिल्ली में क्लास टीचर ने बोरिंग क्लास को बनाया रोमांचक, स्टुडेंट के साथ लगाए ठुमके
Trending News: सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक सरकारी स्कूल टीचर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे वीडियो में अपनी स्टुडेंट के साथ ठुमके लगाते देखा जा रहा है.
![Watch: दिल्ली में क्लास टीचर ने बोरिंग क्लास को बनाया रोमांचक, स्टुडेंट के साथ लगाए ठुमके Class teacher in Delhi danced with the student and made boring class exciting Watch: दिल्ली में क्लास टीचर ने बोरिंग क्लास को बनाया रोमांचक, स्टुडेंट के साथ लगाए ठुमके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/9f9ab3469e5159b76bf343594758b918_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Class Teacher Dance with Student: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो सामने आते हैं, इनमें कई रोचक तो कई दिल-जीत लेने वाले वीडियो होते हैं. फिलहाल हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स को जितनी हैरत हो रही है, उतनी खुशी भी चेहरे पर साफ झलक रही है. वीडियो में एक टीचर को क्लासरूम के अंदर क्लास के दौरान एक बच्ची के साथ डांस करते देखा जा रहा है.
हम सभी ने अपने स्कूली दिनों के दौरान काफी मस्ती और शरारत की होगी, कई बार इसके लिए टीचर्स से डांट तो कई बार उनका सपोर्ट भी मिला होगा. वहीं अब समय काफी बदल गया है. बच्चों के साथ टीचर्स को अब काफी नर्मी से पेश आते देखा जाता है. जिससे की वह एक ही समय में ज्यादा से ज्यादा स्टुडेंट के फेवरेट हो जाते हैं और अपनी बात स्टुडेंट तक पहुंचा पाते हैं.
Students love to be teachers. They love role reversal.
— Manu Gulati (@ManuGulati11) April 25, 2022
"मैम आप भी करो। मैं सिखाऊंगी।"
English lang teaching followed by some Haryanvi music- A glimpse of the fag end of our school day.☺️💕#MyStudentsMyPride #DelhiGovtSchool pic.twitter.com/JY4v7glUnr
फिलहाल वायरल हो रहे एक वीडियो में एक ऐसी ही टीचर्स को देखा जा रहा है. जो अपनी क्लास को मजेदार और मनोरंजक बनाने के लिए एक बिंदास कदम उठाती नजर आ रही है. वायरल हो रही वीडियो में दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में अंग्रेजी की टीचर मनु गुलाटी को अपनी स्टुडेंट के साथ डांस करने के दौरान ठुमके लगाते देखा जा रहा है.
वीडियो को मनु गुलाटी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में जैसे ही लड़की अपने डांस स्टेप्स दिखाती है, गुलाटी भी उन्हें कॉपी करते नजर आती हैं. जिस पर अन्य छात्र अपने शिक्षक के लिए ताली बजाते देखे गए हैं. फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर तकरीबन 60 हजार व्यूज मिल गए हैं. वहीं 3 हजार यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. ज्यादातर यूजर्स टीचर के फ्रेंडली नेचर के लिए उनकी सराहना करते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Trending News: शख्स ने ट्वीटर पर शेयर की ट्रेन में मिले इफ्तार की फोटो, रेल राज्यमंत्री ने की रीट्वीट
Watch: रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्ते को खाना खिलाती नजर आई महिला, दिल जीत लेगा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)