Video: आसानी से नहीं छुटता गुटखे का रंग, सफाई कर्मचारी ने बताई परेशानी, बोलीं- 'लोग सुनते नहीं हैं...'
Trending Video: इस वीडियो में एक महिला सफाई कर्मचारी पब्लिक प्लेस से गुटखे का रंग छुड़ाते नजर आ रही हैं. बात करने पर वह अपनी परेशानी भी बताती हैं.
Spit Stains on Public Place: गुटखा खाना और पब्लिक प्लेस पर थूकना अब बहुत आम होता जा रहा है. लेकिन गुटखे का रंग हटाने आसान काम नहीं है. रंग हटाने में भारी परेशानियों का सामना करता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला सफाई कर्मचारी पब्लिक प्लेस से गुटखे का रंग छुड़ाते नजर आ रही हैं. बात करने पर वह अपनी परेशानी भी बताती हैं और आगे से इधर उधर गुटखा ना थूकने की अपील भी कर रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स वीडियो बनाता है. वह गुटखे का रंग छुड़ा रही महिला कर्मचारी से पूछता है, "ये लोग ऐसे थूकते हैं और आप साफ करती हैं, आपको कैसा लगता है?" इसपर महिला कर्मचारी कहती है, "क्या करूं लोगों को इतना समझाती हूं लेकिन लोग नहीं मानते हैं. हमें अपना काम तो करना ही है सर." महिला कर्मचारी लोगों से ना थूकने की अपील भी करती है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईएफएस ऑफिसर @AwanishSharan ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "कृपया आंटी के संदेश को ‘सही लोगों’ तक पहुंचाएं. वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है.
कृपया आंटी के संदेश को ‘सही लोगों’ तक पहुँचायें. pic.twitter.com/0yJ07hP9ve
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) March 27, 2024
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "धन्यवाद मेहनती महिला को, जो केवल ईमानदारी से काम करती हैं, बल्कि तम्बाकू को थूकने पर एक मजबूत संदेश भी देती हैं." एक और यूजर ने लिखा, "आंटी की बात सही है. लोगों को विचार करना चाहिए." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "स्टेशन पर ही कड़ाई से जांच की जाए."
ये भी पढ़ें-