समंदर किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे लोग, तभी अचानक ढहने लगा चट्टान, सामने आया दिल दहलाने वाला Video
Viral Video: सेल्फी ले रहे टूरिस्ट्स को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उनके साथ यह हादसा हो जाएगा. वह सेल्फी ले ही रहे थे कि तुरंत चट्टान का एक हिस्सा सरकने लगा.
प्रकृति की सुंदरता देखना और खूबसूरत व्यू प्वाइंट पर फोटो खिंचवाना किसे पसंद नहीं होता. आजकल ज्यादातर लोग सिर्फ यही सोचकर खतरनाक जगहों पर घूमने के लिए निकल जाते हैं कि वहां फोटोज़ अच्छी आएंगी. हालांकि कई बार सुंदर तस्वीर पाने की इच्छा के चलते इंसान की जान खतरे में पड़ जाती है. आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई लोगों को देखा होगा, जो खतरनाक जगहों पर जाकर फोटो और वीडियो शूट करवाते हैं. उन्हें इस बात की भी फिक्र नहीं होती है कि उनके साथ किसी तरह की अनहोनी भी हो सकती है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ टूरिस्ट चट्टान के बगल में खड़े होकर तस्वीरें खिंचवा रहे होते हैं. तभी चट्टान का एक हिस्सा भरभराकर गिरने लग जाता है और देखते ही देखते पूरी सड़क मलबे में तब्दील हो जाती है. जैसे ही टूरिस्ट चट्टान को ढहते हुए देखते हैं, उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वह बिना देर किए चट्टान के गिरने से पहले ही दौड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाते हैं. अब जरा सोचिए अगर थोड़ी सी भी देर हुई होती तो इन टूरिस्ट का मलबे में दबना तय था.
बाल-बाल बची जान
यह घटना ब्रिटेन के डोरसेट वेस्ट बे की बताई जा रही है. 23 सेकंड की इस क्लिप में आप इस भयावह मंजर को देख सकते हैं. सेल्फी ले रहे टूरिस्ट्स को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उनके साथ यह हादसा हो जाएगा. वह सेल्फी ले ही रहे थे कि तुरंत चट्टान का एक हिस्सा सरकने लगा. चट्टान गिरने के बाद चारों तरफ धूल ही धूल फैल गई. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है. सभी टूरिस्ट सुरक्षित बाहर निकल आए. इस वीडियो को 10 अगस्त को @DorsetCouncilUK ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया था.
ये भी पढ़ें: OMG! टॉयलेट करने गई महिला ने कमोड में फंसा देखा 'काला नाग', ऐसे बची जान, देखें Video