Brazil Lake Accident: ब्राजील (Brazil) के मिनस गैरेस (Minas Gerais) राज्य में शनिवार को एक भयानक हादसा हुआ. यहां फर्नास झील (Furnas Lake) में चट्टान (cliff) का एक बड़ा हिस्सा गिर गया. इसकी चपेट में वहां बोटिगं (Boating) कर रहे कई लोग आ गए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है जबकि 32 लोग घायल हैं. इसके अलावा करीब 20 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो दिल दहला देने वाला है.


20 लापता की तलाश जारी


रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील में कैपिटलियो (Capitolio) इलाके में फर्नास झील है. यहां शनिवार को बड़ी संख्या में लोग हमेशा की ही तरह बोटिंग कर रहे थे. तभी अचानक चट्टान का एक बड़ा टुकड़ा टूट कर गिर गया. इसकी चपेट में 3 टूरिस्ट बोट्स भी आ गईं. मिनस गेरैस फायर फाइटर्स के कमांडर कर्नल एडगार्ड एस्टेवो डी सिल्वा (Edgard Estevo da Silva) ने बताया कि अभी तक इस हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. 32 लोग घायल हुए हैं, जबकि 20 लोग लापता हैं. वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने भी इस हादसे पर एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि, नौसेना ने खोज और बचाव प्रयासों में शामिल होने के लिए एक राहत बल दल तैनात किया है.



Trending News: Instagram ने मिलाए INSTANT-DIL, एक कमेंट से शुरू हुआ 8 हजार किलोमीटर दूर बैठे कपल के बीच प्यार


ये है हादसे की वजह


मिनस गेरैस की गवर्नर रोमू जेमा के मुताबिक, यह हादसा अधिक बारिश की वजह से हुआ है. जेमा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, लोगों को जरूरी सुरक्षा और सहायता देने की कोशिश जारी है. लापता लोगों की भी तलाश की जा रही है.






iPhone Experiment: आपने नहीं देखा होगा ऐसा एक्सपेरिमेंट, iPhone को मीट ग्राइंडर में डालकर बना दिया उसका कीमा!


वीडियो हो रहा वायरल


इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें आप देखेंगे कि फर्नास झील में लोग नाव पर बैठकर घूम रहे थे. इसी दौरान चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर इन नाव पर गिर जाता है.