Watch: मां से मिल रहे हाथी के बच्चे का ये वीडियो आपको भावुक कर देगा, देखें
तमिलनाडु वन विभाग के कर्मचारियों की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रहा है. उन्होंने मां से बिछड़े हाथी के बच्चे को मिलाने का काम किया है. लोग उनकी संवेदना को सलाम कर रहे हैं.
हाथी और उसके बच्चे के मिलन का भावुक कर देनेवाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मां से हाथी के बच्चे को मिलाने का काम किया है तमिलनाडु वन विभाग के कर्मचारियों ने. उनका ये काम तारीफों के पुल बटोर रहा है. इंटरनेट यूजर उनकी इस संवेदना की काफी तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, जख्मी हाथी का बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया था.
मां से बच्चे के मिलन का मार्मिक दृश्य हो रहा वायरल
नीलगिरी की पहाड़ियों में वन विभाग के कर्मचारियों ने मां से भटके बच्चे को मिलाने का शानदार काम किया है. हाथी का बच्चा मुदुमलै राष्ट्रीय पार्क में जख्मी हालत में पाया गया था. वन विभाग के कर्मचारियों ने पहले जानवर का रेस्क्यू किया और फिर मां की तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया. दिल को छू लेनेवाले मिलन का ये वीडियो इंटरनेट पर अब वायरल हो गया है. ट्विटर पर क्लिप को पोस्ट करते हुए वन विभाग की प्रधान सचिव (पर्यावरण और वन) सुप्रिया साहू ने कर्मचारियों की संवेदना को सराहा है. वीडियो में कर्मचारियों और हाथी के बच्चे को देखा जा सकता है. मां की खोज के मिशन में जुटे कर्मचारियों संग पहाड़ियों से हाथी का बच्चा निकल रहा है.
A kutty baby elephant was reunited with the family after rescue by TN foresters in Mudumalai. Most heartwarming indeed. Kudos 👍👏 #TNForest #elephants #mudumalai pic.twitter.com/eX9gBd3oK7
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) October 6, 2021
इंटरनेट यूजर ने सर्च ऑपरेशन में लगे कर्मियों को सराहा
ऑनलाइन पोस्ट सामने आने के बाद वीडियो को बड़ी संख्या में देखा जा रहा है और हजारों की संख्या में लाइक्स मिल रहे हैं. साहू ने बाद में एक दूसरा क्लिप शेयर किया जिसमें मां से बच्चे के मिलन का भावुक पल नजर आता है. ममता बिछड़े बच्चे को पाकर फूले नहीं समा रही है. मां उत्साह और खुशी में स्वागत करने के लिए अपने कदम को तेज कर देती है. हाथी से मुलाकात होने पर जानवर उसकी तरफ तेजी से भागता है.
Incredible outpouring of love on the kutty baby elephant who was reunited with the herd by #TNForesters. The kutty blows a big trumpet while approaching the mother.Well done Sachin,Vengatesh Prabhu,Prasad,Vijay,George Praveenson,Thamba Kumar,Aneesh,Kumar, & APW teams Pandalur pic.twitter.com/0fQaZKnpDg
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) October 7, 2021
क्लिप पर रिएक्शन देते हुए साहू के ट्विट को इंटरनेट यूजर ने खूब सराहा. उन्होंने वन विभाग के कर्मियों की जमकर प्रशंसा की. मां से बच्चे को मिलाने के काम में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष जुटे लोगों को सलाम किया.
Lovely to see how caring the forest officials are and their repo with the baby elephant who’s following them with all feeling of security in the hands of the officials.
— Arun Khajuria (@arunkhajuria56) October 7, 2021
इस बीच, बहुत सारे लोग सर्च ऑपरेशन के दौरान कर्मचारियों में जानवर के भरोसे से काफी हैरान हुए. एक यूजर ने लिखा, "इंसानों पर जानवर का भरोसा सबसे महत्वपूर्ण बात है. कितनी गंभीरता से मां कर्मचारियों के पीछे चल रही है. कितना प्यारा है. ये साबित करता है कि मासूमियत की कोई जगह या आकार नहीं है."
World Mental Health Day 2021: आज मनाया जा रहा है 'वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे', जानें इसका महत्व और इतिहास
सावधान! देर तक फोन या कंप्यूटर पर समय बिताना बढ़ा सकता है मायोपिया का जोखिम- रिसर्च