OMG! कड़ाके की ठंड ऐसी कि बालकनी में फैले कपड़े बन गए पत्थर.. कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा
Viral Video: वीडियो में दिखाया गया है कि कड़ाके की ठंड की वजह से बालकनी में फैले कपड़े बिलकुल 'पत्थर' बन जाते हैं. वीडियो में ये नजारा देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
Trending Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जो इतने अनोखे और दिलचस्प होते हैं कि लोग इन्हें देखकर दंग रह जाते हैं. ऐसे अजीबोगरीब वीडियो यूजर्स का भरपूर मनोरंजन भी करते हैं और वायरल भी तेजी से होते हैं. अपने अजब-गजब कंटेंट की वजह से ऐसे वीडियो (Ajab Gajab Video) आपको हंसने पर भी मजबूर कर देते हैं. आज एक ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें कड़ाके की ठंड, गीले कपड़ों का हाल बेहाल कर देती है.
इन दिनों एक मजेदार वीडियो (Funny Video) सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखकर किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो जिस जगह कैप्चर किया गया है वहां ये दर्शाने की कोशिश की गई है कि ठंड इतनी ज्यादा है कि घर के बाहर बालकनी में सूख रहे कपड़े इतने ज्यादा जम जाते हैं कि वो बिलकुल पत्थर बन जाते हैं. वीडियो में एक शख्स इन कपड़ों को बालकनी से उठाता है और ये कपड़े बर्फ की तरह जमे हुए नजर आते हैं. ये शख्स एक एक करके इन कपड़ों को उठाता है और जमीन पर पटक कर इनकी पत्थर जैसी कठोरता को दिखाने की कोशिश करता है. ऐसा नजारा आपने पहले शायद ही कभी देखा होगा.
वीडियो देखिए:
Remember this happened to me in Scotland 😂 pic.twitter.com/qIn21eEZLc
— CCTV_IDIOTS (@cctv_idiots) February 20, 2023
मजेदार वीडियो वायरल है..
ट्विटर पर इस वीडियो को @cctv_idiots पर शेयर किया गया है जो अक्सर ऐसे दिलचस्प वीडियो अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करते रहता है. जहां आपने देखा होगा कि ठंड के दिनों में कपड़े अक्सर ओस और धूप को कमी की वजह से गीले रह जाते हैं, ऐसे में आपने कभी कपड़ों को इस तरह पत्थर की तरह सख्त होते नहीं देखा होगा.
ये भी पढ़ें: शादी में खाने की बर्बादी रोकने का ये जुगाड़ देखा है आपने? क्या है वो तरीका