Trending Mumbai Local: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई  (Mumbai, Capital of Maharashtra) में भारी बारिश (Heavy Rain) जारी है. बारिश कितनी भी हो, लोगों को काम की सिलसिले में अपने अपने घरों से निकलना ही पड़ता है, ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने वालों के लिए ये बारिश किसी आफत से कम नहीं होती क्योंकि घर से लेकर लोकल ट्रेन तक का सफर, उन्हें इसी बारिश के बीच करना होता है, जिससे भीग जाने के आसार बढ़ जाते हैं.


मुंबई की झमाझम बारिश के बीच एक मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में मुंबई लोकल ट्रेन में कपड़े सूखते दिखाया गया है. लोकल ट्रेन में एक शॉल, एक चादर और एक तौलिया को छड़ पर लटका हुआ देखा जा सकता है.


वीडियो देखें:






वीडियो पर आए मजेदार कॉमेंट्स


वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में लिखा है, "मुंबई लोकल थिंग्स". वीडियो पर यूजर्स के मजेदार मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ''आमची मुंबई.' एक अन्य ने मजाक में कहा, "यह ओलंपिक में लगे राष्ट्रीय झंडों की तरह दिखता है." एक तीसरे यूजर ने दूसरे को जवाद दिया, "कितने तेजस्वी लोग हैं" वहीं एक अन्य ने लिखा, "क्या नजारा है." किसी यूजर (User) ने पोस्ट (Post) किया, "मैंने पहली बार देखा".


मुंबई में हो रही है भारी बारिश


आपको बता दें कि महाराष्ट्र के कई हिस्से भारी बारिश की वजह से तबाही भी झेल रहे हैं. मुंबई में पिछले एक हफ्ते से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर पानी भर गया है. महाराष्ट्र के नए सीएम बने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde, CM, Maharashtra) ने कहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के प्रयास जारी हैं.


ये भी पढ़ें:


Watch: बकरियों ने सिखाया लीडरशिप का पाठ, वीडियो आपको हैरान कर देगा


Watch: स्मार्ट फोन पर फोटो देखते ये बंदर भी हैं स्मार्ट, वीडियो देख आप भी यही कहेंगे