Trending News: सोशल मीडिया के बाद साड़ियों पर छाया पुष्पा का रंग, देशभर में दिखा क्रेज
Trending News: देशभर में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का क्रेज देखा जा रहा है. फिलहाल अब गुजरात के सूरत में पुष्पा प्रिंट की साड़ी ने धमाल मचा दिया है.
![Trending News: सोशल मीडिया के बाद साड़ियों पर छाया पुष्पा का रंग, देशभर में दिखा क्रेज Clothes market in Surat Charanjeet Creation sarees with Pushpa posters printed on them Charanpal Singh social media Pushpa sarees sarees featuring Allu Arjun and Rashmika Mandanna from Pushpa Trending News: सोशल मीडिया के बाद साड़ियों पर छाया पुष्पा का रंग, देशभर में दिखा क्रेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/d18e66238ccdccbc1ea446a29b4bcb36_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News In Hindi: सोशल मीडिया पर इन दिनों साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का जादू सर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म के कई गाने और डायलॉग सोशल मीडिया पर धमाल मचाते दिख रहे हैं, जिसके दीवाने पूरी दुनिया में देखने को मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर आम इंसान से लेकर तमाम फिल्म स्टार्स से लेकर क्रिकेटर्स को फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के गाने पर थिरकते देखा जा रहा है.
फिलहाल सोशल मीडिया पर अपने गानों और डायलॉग के अलावा अब इस फिल्म का रंग साड़ियों पर चढ़ता दिख रहा है. जी हां, गुजरात के सूरत में एक डिजाइनर ने इस फिल्म से प्रभावित होकर इसकी बढ़ती लोकप्रियता को भुनाने के लिए एक नया डिजाइन तैयार करते हुए फिल्म के पोस्टर को अपनी कई साड़ियों पर प्रिंट कर दिया है. जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
#Pushpa saree anta 😳🔥https://t.co/KU1KVzPfiI#AlluArjun @alluarjun pic.twitter.com/181zNtzhq4
— TotallyAlluArjun (@TeamTAFC) February 11, 2022
दरअसल सूरत का कपड़ा बाजार वहां बिकने वाले कपड़ों की सबसे ज्यादा वैराएटी के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. फिलहाल अब चरणजीत क्रिएशन नाम की एक दुकान पर पुष्पा के पोस्टर वाली साड़ियां बिकते देखा जा रही हैं. फिल्म की लोकप्रियता को देखकर मालिक चरणपाल सिंह को यह अनोखा आइडिया आया है. उन्होंने इसके कुछ नमूने तैयार कर उसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कीं, जिसके बाद उन्हें देश भर के कपड़ा व्यापारियों से इसकी भारी डिमांड देखने को मिल रही है.
चरणपाल सिंह का कहना है कि उनकी सबसे खास 'पुष्पा' साड़ियों के लिए राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्यों से ऑर्डर आ रहे हैं. फिलहाल कपड़ों पर इस तरह से किसी पोस्टर को प्रिंट करने का चलन नया नहीं है. इसस पहले भी गुजरात के सूरत में ही कुछ कामगारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे के 3-डी प्रिंट वाली साड़ी बनाई थी.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: ऑनलाइन Interview के दौरान महिला ने उड़ाया कंपनी का ही मजाक, वीडियो वायरल
Hug Day: सिंगल की फौज, सोशल मीडिया पर मीम्स के सहारे ले रही 'हग डे' पर मौज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)