Viral Video: मानसून (Monsoon) का महीना शुरू हो चुका है और प्रकृति ने अपना विकराल रूप भी दिखाना शुरू कर दिया है. अभी हाल के दिनों में ही हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में कई जगह बादल फटने (Cloudburst) के मामले सामने आए. सैकड़ों लोगों की मौत हुई और हजारों लोग बेघर हो गए. मौसम में ये भयानक बदलाव दुनिया के कई देशों में देखने को मिल रहा है.


सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आप बादल फटते हुए लाइव देख सकते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहाड़ों के बीच एक झील में बादल फट रहा है. प्रकृति (Nature) के इस अद्भुत नजारे को देख लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो बनाने वाले शख्स की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.






बादल फटने का टाइम लैप्स वीडियो


आपको बता दें कि यह एक टाइम लैप्स वीडियो (Timelapse Video) है. इसमें पहाड़ों के बीच एक झील और उसके ऊपर मंडराता बादल दिख रहा है. यह बादल धीरे-धीरे आगे बढ़ता है और फिर अचानक बरसने लगता है. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया की जनता हैरान हो गई है. 


वायरल हुआ वीडियो


प्रकृति के खूबसूरत और खतरनाक नज़ारे को दिखाते इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर awesome.photographers नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 2 दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. 53 हजार से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. अगर आपने ये वीडियो अभी तक नहीं देखा तो अब जरूर देखें.


ये भी पढ़ें- Avalanche: अमेरिका के अलास्का में हुआ हिमस्खलन, वीडियो में देखिए प्रकृति का विराट रूप


ये भी पढ़ें- Shocking: स्कूटी के हैंडल से अचानक निकला सांप, वीडियो देख कांप जाएगी रूह