आजकल लगभग हर चीज ऑनलाइन हो चुकी है. लोगों को सभी चीजें लगभग अब ऑनलाइन मुहैया हो रही है. यहा तक की सरकार की सुविधाएं और सहायताएं लोगों को ऑनलाइन मिल रही है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक मामला वायरल हो रहा है. जहां भारतीय रेलवे द्वारा एक लड़की की शिकायत पर उसे तुरंत सहायता प्रदान की गई. लोग इस मामले को लेकर रेलवे की तारीफ कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
आरपीएफ की सहायता से मिली सीट
एक लड़की 18 फरवरी को दून एक्सप्रेस से ट्रेवल कर रही थी. लड़की जब अपनी ट्रेन पर चढ़ी तो वहां उसकी सीट पर पहले से ही एक अंकल और उनकी पूरी फैमिली बैठी हुई थी. लड़की के काफी कहने के बाद भी वह लोग उसकी सीट से नहीं हटे. इसके बाद लड़की ने थकहार कर अपनी बड़ी बहन को पूरी सिचुएशन के बारे में बताया. इसके बाद लड़की की बहन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए भारतीय रेलवे से ऑनलाइन सहायता मांगी. 20 मिनट के अंदर आरपीएफ के जवान उस लड़की की सहायता करने ट्रेन में पहुंच गए और उस लड़की को उसकी सीट दिलवा दी. लड़की की बहन ने पूरे मामले के बारे में अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट @Avoid_potato से जानकारी दी. सोशल मीडिया पर यह माामला खूब वायरल हो रहा है.
लोग कर रहे हैं कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मामले को लेकर लोगों की भी इस पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा 'ये ट्रेन बिहार आ रही है या जा रही है?. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'हे भगवान, स्लीपर क्लास एक बुरा सपना है। आप अपनी छोटी बहन के साथ ऐसा क्यों किया?. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'आपने कम से कम थर्ड एसी में टिकट क्यों नहीं बुक किया?'
यह भी पढ़ें: Video: शादी के दौरान दुल्हन छू रही थी दूल्हे के पैर, तभी दूल्हे ने किया कुछ ऐसा देखकर सभी रह गए हैरान, Video वायरल