Trending Video: जिस तरह स्कूल में होमवर्क न करने पर और गलती करने पर स्कूल टीचर से मार पड़ती है ठीक उसी तरह से खिलाड़ियों को भी मैच हारने या फिर अच्छा प्रदर्शन न करने पर डांट पड़ती है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक कोच का क्रूर चेहरा देखने को मिल रहा है. जहां एक फुटबॉल कोच अपनी टीम के खिलाड़ियों की छाती पर लात मारते हुए दिखाई दे रहा है. इसकी पीछे की वजह सिर्फ ये है कि यह टीम अपने जूनियर्स से मैच हार गए थे.


छाती पर मारी लात


तमिलनाडु में एक फुटबॉल कोच के जरिए अपने छात्रों को मैच में खराब प्रदर्शन के लिए पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना तमिलनाडु के सलेम जिले में हुई, जहां शिक्षक अन्नामलाई शारीरिक शिक्षा शिक्षक हैं. शिक्षक लाइन से खिलाड़ियों को हड़काते हुए आ रहा है. किसी के मुंह पर कोच चांटा मारता है तो किसी की छाती पर लात मारता है. चौंकाने वाले वीडियो में शिक्षक को खेल में उनके कथित खराब प्रदर्शन के कारण छात्रों को हिंसक तरीके से थप्पड़ मारते, लात मारते और उनके बाल खींचते हुए दिखाया गया है. हालांकि कोच को सस्पेंड करके जांच के निर्देश दिए गए हैं.


देखें वीडियो






सस्पेंड किया गया कोच


वीडियो वायरल होने के बाद सांगागिरी जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच शुरू की और विभाग और जिला कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बहस छेड़ दी है, जहां कुछ लोगों ने छात्रों के साथ कठोर व्यवहार के लिए शिक्षक की आलोचना की है, जबकि कुछ ने अपने कोचिंग के दिनों के ऐसे ही अनुभव शेयर किए हैं.


आपस में भिड़े यूजर्स


वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8 लाख 70 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह तो भारतीय परंपरा का हिस्सा है. एक यूजर ने लिखा....जो लोग इसे गलत कह रहे है, उन्हें पता होना चाहिए कि इसी तरह से लोग ओलंपिक में मेडल लेकर आते हैं. एक और यूजर ने लिखा...इस तरह से तो खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे गुरु जी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह कोच सलाखों के पीछे होना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Video: संजय दत्त की फिल्म देखकर गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, बोला- धोखा देने की सजा सिर्फ...