Bihar: पटना क्लासरूम में टीचर ने 5 साल के लड़के को बेरहमी से पीटा, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, यहां एक कोचिंग चलाने वाले शिक्षक को छोटे बच्चे को मारते हुए कैमरे में कैप्चर किया गया है.

Patna: एक शिक्षक का दर्जा भगवान (God) के समान बताया गया है, इसलिए कहा भी गया है, "गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपकी गोविंद दियो बताए." शिक्षक (Teacher) ही हमारे भविष्य को संवारता और सही गलत का फर्क समझाता है, लेकिन पटना (Patna, Bihar) का एक शिक्षक सही गलत का फर्क बताने के बजाय खुद गलती कर बैठा. इस शिक्षक ने क्लासरूम में एक लड़के को बुरी तरह पीट दिया.
वायरल हो रहा ये वीडियो एक कोचिंग सेंटर का बताया जा रहा है. वीडियो में एक शिक्षक 5 साल के एक लड़के को बुरी तरह पीटता दिखाई देता है जबकि आसपास वहां कई लोग मौजूद होते हैं लेकिन कोई भी इस शिक्षक का विरोध नहीं करता है यहां तक कि वीडियो कैप्चर करने वाला शख्स भी मूक दर्शक बनाकर रिकॉर्डिंग करता रहा.
वीडियो देखें:
Dear Sir/Madam,@MinistryWCD @EduMinOfIndia @smritiirani I am writing to express my dismay about the violence against child in the local tution centre in patna. Therefore kindly take serious cognizance and take the action against this culprit in the name of teacher. #DHANARUA pic.twitter.com/E4x9w2zbAZ
— Rajan kumar (@rajankumarmdb95) July 4, 2022
शिक्षक ने बेरहमी से पीटा
घटना पटना के धनरुआ इलाके की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक को बेरहमी से लड़के को बेंत से पीटते हुए दिखाया गया है और जब छड़ी दो टुकड़ों में टूट गई, तो शिक्षक ने लड़के को लात मारना और घूंसा मारना शुरू कर दिया. वीडियो में, लड़के को रोते हुए और न मारने की गुहार लगाते हुए देखा जा सकता है. लड़का शिक्षक की क्रूर पिटाई सहन नहीं कर सका और अंततः बेहोश हो गया. 5 साल के लड़के को बाद में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
घटना के बाद शिक्षक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. शिक्षक की पहचान छोटू के रूप में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोचिंग सेंटर (Coaching Centre) का मालिक ये शिक्षक हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित था.
ये भी पढ़ें:
UP: हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले पेपर पर बेच रहा था चिकन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
CBSE Results: सीबीएसई के रिजल्ट में देरी के चक्कर में Funny Memes से भर गया इंटरनेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

