Viral Video: मोची ने पक्षियों को खिलाया भरपेट खाना, दिल छू लेने वाला वीडियो देखिए
Viral Humanity Video: इस वायरल वीडियो में सड़क के कोने में बैठे एक मोची को पक्षियों को दाना खिलाते हुए दिखाया गया है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.
![Viral Video: मोची ने पक्षियों को खिलाया भरपेट खाना, दिल छू लेने वाला वीडियो देखिए Cobbler giving food to many birds on road heart winning viral video on social media Viral Video: मोची ने पक्षियों को खिलाया भरपेट खाना, दिल छू लेने वाला वीडियो देखिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/8f8bca1b65b26a1e2d6f2c2dd5b127281662981022178452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Mochi Birds Video: ऑनलाइन ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसमें बेजुबान जानवरों और पक्षियों की देखभाल करते लोगों को देखा जा सकता है. इंसानियत से भरपूर ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब भी होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक मोची (Cobbler) का वायरल हो रहा है जो पक्षियों को खाना खिला रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में एक मोची सड़क किनारे चादर बिछाकर अपनी दुकान लगाकर बैठा दिखाई देता है. उसकी दुकान के बगल में कई पक्षी लाइन में खड़े दिखाई देते हैं. तभी ये मोची दानों का एक बड़ा पैकेट (Grain Packet) निकालता है और उनके खाने के लिए आगे रख देता है. उसके ऐसा करते ही ये सभी पक्षी आकर दाना चुगने लगते हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वीडियो देखकर प्रतीत होता है कि जैसे ये इस आदमी का रोज का काम है तभी ये पक्षी इसकी दुकान के पास आकर दाना खाने का इंतजार करते रहते हैं. सड़क के किनारे कई पक्षियों को खाना खिला रहे इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है.
वीडियो को मिले मिलियन व्यूज
वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर मोहम्मद उमर हुसैन द्वारा साझा किया गया है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो से कई सबक भी सीखे जा सकते हैं. पहला सबका तो ये है कि कोई भी इंसानियत का काम करने के लिए पैसों से अमीर होना जरूरी नहीं होता है बल्कि अमीर दिल से होना जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें:
Zoo से भागा चिम्पांजी, साइकिल का लालच देकर लाया गया वापस, देखिए ये मजेदार Video
Viral Video: चुपके से घर में घुसा भालू, केक और स्विमिंग पूल का जमकर लिया मजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)