Viral Video: कुएं में फंस गया था कोबरा, शख्स ने जान की बाजी लगाकर सांप को बचाया
मानवता का उदाहरण देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोगों के जरिए कुंए में गिरे एक कोबरा को निकला जा रहा है.
सांप को देखकर हर किसी को डर लगता है. अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. दुनिया भर में सांप की बहुत सारी प्रजातियां है. उनमें से कोबरा सांप सबसे जहरीला होता है लेकिन जान तो हर किसी की होती है, इंसान हो चाहे जानवर हो. किसी की जान अगर खतरे में हो तो उसकी जान बचाना इंसानियत की पहचान होती है. मानवता का उदाहरण देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोगों के जरिए कुंए में गिरे एक कोबरा को निकला जा रहा है. इस वीडियो में आप देख सकेंगे कि एक शख्स कोबरा से भी नहीं डर रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खतरनाक कोबरा सांप एक गहरे कुएं में फंस गया है. इसके बाद एक शख्स कोबरा को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाते हुए सांप को कुएं से बाहर निकाल रहा है. इस वीडियो को देखकर आपकी आंखें फटी की फटी ही रह जाएगी. आप देख सकते हैं कि शख्स बहुत ही आराम से कोबरा सांप का रेस्क्यू कर रहा है.
#WATCH | The volunteers of a non-government wildlife research organization rescued a highly venomous snake, an Indian spectacled cobra (Naag) from an abandoned well in the Nashik area of Maharashtra yesterday. pic.twitter.com/sgCm7ZeQ2V
— ANI (@ANI) March 26, 2022
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने सांप को निकालते समय किसी भी तरह का प्रोटेक्शन गियर नहीं पहना हुआ है. वह अपनी जान की परवाह किए बिना कोबरा का रेस्क्यू करता नजर आ रहा है. ये वीडियो महाराष्ट्र राज्य के नासिक का बताया जा रहा है. वहीं सांप भी बहुत आराम से उस औजार में लिपटकर ऊपर आ जाता है. भले ही शख्स ने इंसानियत दिखाते हुए सांप का रेस्क्यू किया है, लेकिन लोगों का कहना है कि यह खतरनाक हो सकता था.
ये भी पढ़ें–
स्कीइंग के दौरान फुटबॉल के कलाबाजी दिखाता नजर आया शख्स, हैरान कर देगा वीडियो
रेस्तरां में बचे हुए खाने को पैक कर रहे शख्स ने किया प्रेरित, सोशल मीडिया पर मिली सराहना