इस देश में मिलीं 'नशेड़ी शार्क', बॉडी में पाई गई इतनी ज्यादा कोकीन
शार्क के विच्छेदन के दौरान वैज्ञानिकों ने मछली के लीवर का टेस्ट किया जिसे क्रोमैटोग्राफी कहा जाता है. इसके अणुओं को एक तरह पदार्थ में अलग करके जब देखा गया तो उनके होश उड़ गए.
Trending News: ब्राजील के तट पर 13 शार्कों में कोकीन पाया गया है जिसके बाद नशेड़ी शार्क सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. जी हां, नशेड़ी शार्क, आप भी सुनकर चौंक गए होंगे. लेकिन ब्राजील के तट पर पाई गई शार्कों में कोकीन की इतनी मात्रा पाई गई है कि आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे.
वैज्ञानिकों ने 13 जंगली ब्राजीलियाई शार्प नोज शार्क का पोस्टमार्टम किया जिन्हें छोटे मछली पकड़ने वाले जहाजों से खरीदा गया था. यह प्रजाति अपना पूरा जीवन समुद्री तट पर बिताती है इसलिए इनके प्रदूषित जल से प्रभावित होने की संभावना ज्यादा होती है. शार्क के विच्छेदन के दौरान वैज्ञानिकों ने मछली के लिवर का टेस्ट किया जिसे क्रोमैटोग्राफी कहा जाता है. इसके अणुओं को एक तरह पदार्थ में अलग करके जब देखा गया तो उनके होश उड़ गए. वैज्ञानिकों ने सभी 13 शार्कों में कोकीन की मात्रा पाई. यह इनकी सांद्रता से 100 गुना ज्यादा थी. यही नहीं, कोकीन की मात्रा शार्कों में अन्य जलीय जीवों के मुकाबले भी इतनी ही ज्यादा थी. इस रिसर्च को टेंडम मास स्पेक्ट्रोमेट्री के जरिए किया गया था. यह अध्ययन शार्क में कोकीन का पता लगाने वाला पहला अध्ययन है.
यह है मुख्य कारण
शोधकर्ताओं का कहना है कि तस्कर काफी लंबे समय से समुद्री तट पर जो दवाएं डाल रहे हैं यह उसी का परिणाम है. फ्लोरिडा दक्षिण और मध्य अमेरिका में टनों में कोकीन पाया जाता है. ब्राजील में ओस्वाल्डो क्रूज फाउंडेशन की एक रिसर्च से यह भी पता चला कि शार्क वास्तव में समुद्र को प्रदूषित करने वाली दवाओं से प्रभावित हो रही है. यह रिसर्च शोध साइंस ऑफ द टोटल एनवायरनमेंट पत्रिका में प्रकाशित हुआ
पिछले साल जब्त हुआ था 6400 किलो कोकीन
पिछले साल जून में अमेरिकी तटरक्षक फोर्स ने कैरेबियन सागर और अटलांटिक महासागर में 14100 पाउंड यानी लगभग 6400 किलो से ज्यादा कोकीन जब्त किया था, जिसकी कीमत करीब 186 मिलियन डॉलर आंकी गई थी. शार्कों में इस तरह से कोकीन मिलना और इतनी मात्रा में मिलना पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा है और यह इंसानों को सी फूड से दूर कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Ghost Island: बिकने के लिए तैयार छह एकड़ का यह टापू, तोहफे में साथ मिलेंगे 15 भूत!