Trending Video: भारतीय रेल अपने खाने को लेकर अक्सर विवादों में रहती है. कभी यात्री को गलत खाना परोस दिया जाता है तो कभी खाने से कॉकरोच निकलने की शिकायतें मिलती हैं. ऐसे में वंदे भारत के खाने को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया, जहां शिरडी से मुंबई जा रहे एक यात्री को परोसे गए खाने में कॉकरोच मिला. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


दाल में निकला जिंदा कॉकरोच


घटना 19 अगस्त की है, जब एक यात्री अपने परिवार समेत वंदे भारत ट्रेन में शिरडी से मुंबई की यात्रा कर रहा था.यात्री का कहना है कि हम बड़े चाव से उस खाने को खा रहे थे, लेकिन तभी उनकी बुआ को दाल में जिंदा कॉकरोच दिखाई दिया जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत ट्रेन के फूड मैनेजमेंट स्टाफ को की. यात्री का कहना है कि उसके 80 साल के दादा ने भी वही खाना खाया और उन्हें जो दही परोसा गया वो भी जरूरत से ज्यादा खट्टा था.






मच गया हंगामा


वायरल वीडियो में शिकायतकर्ता इस बात की पुष्टि कर रहा है कि मैंने अपने परिवार के साथ वह दूषित खाना खाया, कॉकरोच वाली दाल मेरे दादा का पेट खराब कर सकती थी, इस पर रेलवे का एक कर्मचारी उन्हें शिकायत दर्ज कराने को कह रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना की पुष्टि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ( आईआरसीटीसी ) के प्रबंधक ने भी की है. पोस्ट में खाने में मरा हुआ कॉकरोच भी दिखाया गया है. आपको बताते चलें कि भारतीय रेलवे में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार यात्री रेलवे के खराब खाने को लेकर हंगामा कर चुके हैं, यही नहीं, हाल ही में रेलवे ने एक शाकाहारी यात्री को मांसाहारी भोजन परोस दिया था.


यूजर्स ने क्या कहा


वीडियो को @kapsology नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....यह तो आपके घर की दाल में भी गिर सकता है, इसमें हंगामा करने की क्या जरूरत है, दूसरा खाना मंगवा लो. एक और यूजर ने लिखा...भारतीय रेल का खाना सबसे खराब खाना है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह तो नॉनवेज दाल तड़का बन गई.


यह भी पढ़ें: Viral Video: इंटरनेट पर छाया 'छोटा राजपाल', वीडियो देख लोगों को याद आई फिल्म भूलभुलैया