Trending News in Hindi: अक्सर हमने मानव शरीर से कई अजीब चीजों को निकलते देखा है. शरीर के अंदर किसी को ढूंढना निश्चित रूप से हमें उस स्तर तक डरा देगा जो हमने लंबे समय में महसूस नहीं किया होगा. हाल ही में ऑकलैंड, न्यूजीलैंड के एक शख्स के कान से जो मिला है, उसे देख शख्स के साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स तक हैरान रह गए हैं.


दरअसल न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में रहने वाले ज़ेन वेडिंग के कान में तैरते समय पानी चला गया था. जिसके कारण उन्हें कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं कुछ ही समय बाद उन्हें कान में कुछ हिलता हुआ सा प्रतीत हुआ जिससे वह काफी डर गए थे. जिसके बाद ज़ेन वेडिंग ने डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया ज़ेन वेडिंग ने 8 जनवरी को अपना कान डॉक्टर को दिखाया, जहां उन्हें एंटीबायोटिक्स दी गई, इसके साथ ही अपना कान हेयर ड्रायर से सुखाने के लिए कहा गया. 



जिसके बाद भी उन्हें किसी प्रकार का कोई फायदा नहीं होने पर उन्होंने कान के क्लिनिक जाने का फैसला किया. इस पर उन्हें बताया गया कि उनके काम में ट्यूमर हो सकता है. जिससे वह काफी डर गए थे. इसके अलावा डॉक्टर ने उनसे कहा कि इनके काम में कीड़ा भी हो सकता है. इस पर वेडिंग ने बताया कि वह डॉक्टर की बात सुनकर अपनी कुर्सी से कूद पड़े थे. 


इसे भी पढ़ेंः
Watch: शादी की रस्मों के बीच दूल्हे के साथ भाभी कर गई खेल, देखकर आप भी हंसी से हो जाएंगे लोटपोट


ज़ेन वेडिंग ने बताया कि जब डॉक्टर उसके कान से कीड़ों को निकालने का काम कर रही थी तो वह खुद इस पर विश्वास नहीं कर पाई कि उनके कान से एक कीड़ा निकल रहा है. इलाज के बाद ज़ेन वेडिंग ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कॉकरोच की एक तस्वीर शेयर की, उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "आज एक अलग डॉक्टर के पास गया, जिन्होंने मेरे कान से एक कॉकरोच निकाल दिया. मेरे कान में कॉकरोच ने तीन दिन बिताए."



इसे भी पढ़ेंः
Watch : भारत-पाकिस्तान के बंटवारे में बिछड़ गए थे दो भाई, करतारपुर कॉरिडोर ने 74 साल बाद मिलाया