Accident Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर हमें सड़क हादसों के कई दर्दनाक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिनमें ज्यादातर हादसों में लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुए हादसे में कई लोगों को घायल होते देखा जाता है. फिलहाल इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि कुछ मामलों में प्राकृतिक कारणों से भी हादसे हो सकते हैं. जिससे बचने के लिए हमें ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए.


आमतौर पर सड़क पर चलने के लिए कई तरह के नियम बनाए जाते हैं. जिसमें सड़क पर दोपहिया वाहन चला रहे लोगों को हादसे में अपने सिर को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट पहनने की सलाह दी जाती है. फिलहाल किसी भी सड़क हादसे में खुद को बचाने के लिए बाइक राइडर को हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है. हाल ही में सामने आई वीडियो को देख यह समझा जा सकता है कि एक हेलमेट हमें किसी दुर्घटना से कैसे बचा सकता है.






हेलमेट पहनना है जरूरी


वायरल हो रहे वीडियो में हम एक बाइक सवार को देख सकते हैं, जो की सड़क पर चलते समय सामने से आ रहे वाहनों को फिल्मा रहा है. अचानक एक बाइक सवार उसके पास पहुंचता है, उसी समय सड़क किनारे लगे नारियल के पेड़ से एक नारियल टूटकर नीचे गिरते हुए उसके सिर पर गिर जाता है. जिससे बाइक सवार को चोट लग जाती है और वह नियंत्रण खो देता है और हादसे का शिकार हो जाता है.


वीडियो को मिले 4 मिलियन व्यूज


वीडियो में देखा जा सकता है कि सिर पर हेलमेट नहीं पहनने के कारण बाइक सवार दुर्घटना का शिकार होता है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2 लाख 20 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और 4.6 मिलियन तकरीबन 46 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे देख लिया है. वीडियो को देख यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि सड़क पर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना हमारे लिए बेहद जरूरी है.


यह भी पढ़ेंः खतरनाक मगरमच्छ को पीठ पर लादकर खुलेआम टहल रहा बच्चा, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर