Trending Video In Hindi: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्हें अक्सर सामाजिक मुद्दों पर पर ट्वीट करते देखा जा सकता है. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट कर एक 'कैफे' के बारे में जानकारी दी है, जिसे इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा पर चलाया जा रहा है. जिसे देख ज्यादातर यूजर्स दंग रह गए हैं.


अमुमन हम सभी ने वाहनों पर छोटा-मोटा जुगाड़ लगाकर स्ट्रीट फूड्स स्टॉल को चलाते कई लोगों को देखा है. वहीं यह पहला मौका है जब किसी इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा पर एक पूरा का पूरा कैफे चलाया जा रहा है. वहीं यह बिजनेस आइडिया उद्योगपति आनंद महिंद्रा को काफी प्रभावित कर रहा है, जिसके कारण उन्होंने महिंद्रा कंपनी की ओर से किए गए ट्वीट को रिट्वीट किया कर इसकी जानकारी दी है.






बताया जा रहा है कि पहियों पर चलने वाली यह कॉफी शॉप हैदराबाद में खोली गई है. हैदराबाद के बॉस्क एसोसिएट्स हैंडल कर रहा है. फिलहाल अभी यह कंपनी हैदराबाद में 5 इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा पर अपना यह कॉफी शॉप चला रही है. जिसे 'Coffee On The Go' नाम दिया गया है. 


वहीं उद्योगपति आनंद महिंद्रा को इससे प्रभावित होने का एक और कारण यह है कि इस कॉफी शॉप के लिए महिंद्रा कंपनी का इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा Treo Zero का इस्तेमाल किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह कॉफी शॉप ईको फ्रेंडली है. जो कि शून्य प्रदूषण उत्सर्जन करती है. इस कॉफी शॉप में जैविक कप का इस्तेमाल किए जाने के साथ ही बचे हुए कॉफी पाउडर को खाद के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: प्याज काटने वाली हर महिला को देखना चाहिए ये वीडियो, देसी जुगाड़ से नहीं निकलेगा आंख से पानी


मैं डरी नहीं थी: Hijab का विरोध कर रहे लड़कों की भीड़ के सामने क्यों यह लड़की बोल पड़ी अल्लाह हू अकबर