Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं जो किसी के भी दिमाग को चकरा सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो को देककर अनुमान लगा पाना मुश्किल हो रहा है कि यह वास्तव में सच्चे हैं या फिर फेक वीडियो हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर दिमाग को चकरा देने वाले इन वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी तेजी के साथ देखा जा रहा है. जिसमें एक सिक्के को चार बैटरी के बीच हवा में तेजी से घूमते देखा जा सकता है. वीडियो को देखकर यह बता पाना काफी मुश्किल है कि वीडियो रियल है या फेक है. वहीं वीडियो को देखकर कई यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो फेक है तो कई इसे रिवर्स वीडियो बता रहे हैं.
फिलहाल सामने आए वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि एक शख्स टेबल पर पहले से रखे हुए तीन इलेक्ट्रिक बैटरी के बीच चौथी बैटरी को रखता है. जिसके रखते ही बैटरी के बीच रखा हुआ सिक्का अचानक से उठकर तेजी से घुमने लगता है और बैटरी के कॉइलिंग इलेक्ट्रिक फील्ड के कारण बने मेग्नेटिक फ्लक्स के चलते सिक्का हवा में घूमता दिख रहा है.
वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग इस वीडियो को फेक तो कई इसे रिवर्स वीडियो बता रहे हैं. वहीं कुछ का मानना है कि यह बैटरी को खास तरह से रखने के कारण पैदा हुए मेग्नेटिक फ्लक्स के चलते हुए ऐसा हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः
Stock Market Update: तीनों दिनों की शानदार तेजी के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार