Coldest City Of The World: दिसंबर जनवरी दो महीने की सर्दी में पूरा भारत कंप कंपा उठता है. बर्फबारी देखने के लिए लोग वैकेशन पर हिलस्टेशन पहुंच जाते हैं लेकिन आज हम आपके उस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरी धरती पर सबसे ठंडा है. ये शहर रूस में स्थित है. ठंड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल के 365 में से 270 दिन बर्फ जमी रहती है. यहां का तापमान माइनस 71 डिग्री तक पहुंच जाता है.
शून्य पर पानी भी बर्फ में तब्दील हो जाता है ऐसे में इस शहर में पानी देख पाना बहुत बड़ी बात है. यहा पर अगर आपके कपड़े पानी में भीग जाए तो वो किसी पत्थर की तरह हो जाते हैं. बताया जाता है कि यहां बर्फीले तूफान भी खूब आते रहते हैं.
पीने की पानी की दिक्कत
यहां कम तापमान होने के कारण पानी बर्फ बना रहता है ऐसे में पीने के पानी की भी लोगों को काफी दिक्कते रहती हैं. वीडियो में आप इस शहर के लोगों के लाइफस्टाइल और रहन सहन से वाकिफ हो सकते हैं.
लोग क्या खाते हैं
बेहिसाब सर्दी होने के कारण यहां के लोग खाने में गर्म से गर्म जानवरों का गोश्त खाते हैं. ये गोश्त शरीर में पहुंच कर बॉडी को गर्मी पहुंचाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मछली से लेकर किस किस तरह के जानवरों को लोग खाते हैं.
सर्दी में कैसे कपड़े पहनते हैं
इसके साथ ही इस हाड़ कंपा देने सर्दी से बचने के लिए यहां के लोग कपड़ों की कई परतों से अपने शरीर को गर्मी देते हैं. गर्म से गर्म ऊन के कपड़े और जानवरों की खाल से बनी चीजों का यहां के लोग इस्तेमाल करते हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: नन्ही सी बच्ची के दिमाग के आगे फेल हुई मां, चल दी ऐसी चालाकी सोच भी नहीं सकते आप
गाड़ियों का कम इस्तेमाल
यहां पर लोग गाड़ियां बेहद कमी से ही इस्तेमाल करते हैं. दरअसल, कुछ ही मिनटों में गाड़ियां बर्फ में धस जाती है इसके साथ ही गाड़ियों का फ्यूल भी जम जाता है. ऐसे में मुश्किलों से बचने के लिए गाड़ियां कमी से ही इस्तेमाल करते हैं.
ये भी पढ़ें: Trending News: लालच की सारी हदें पार, पेंशन लेने के लिए व्हील चेयर पर डेड बॉडी लेकर पोस्ट ऑफिस पहुंचे दो शख्स
हाथ पैर अकड़ जाते हैं
यहां के कम तापमान के कारण जरा भी देर के लिए अगर आपके शरीर के किसी भी अंग से कपड़ा हटा को अंग अकड़ जाता है. इसके साथ ही वों अंग पूरी तरह से सुन्न भी पड़ जाता है.