Trending Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है जिसमें एक कॉलेज में आइस ब्रेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां बच्चों ने कथित कपल डांस किया और इसे खूब इंजॉय भी किया. ऐसे में डांस करते हुए यहां आयोजन ने एक मजेदार मोड़ ले लिया जिसे अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. क्या है वीडियो के वायरल होने की वजह, आइए आपको बताते हैं.
उत्तरांचल यूनिवर्सिटी का वीडियो
उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज कार्यक्रम के दौरान छात्रों के खूबसूरत डांस ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. कॉलेज में एक आइस ब्रेकिंग फंक्शन का आयोजन किया गया जिसमें लड़के लड़की एक हिंदी गाने पर डांस करते नजर आए. इसके बाद जो हुआ वो एकदम अनएक्सपेक्टेड था. दरअसल, लड़के लड़की जिस गाने पर डांस कर रहे थे वो रक्षाबंधन से जुड़ा हुआ है ये किसी को पता नहीं था. रोमांटिक डांस करते हुए जैसे ही रक्षाबंधन से जुड़ी हुई लाइन गाने में बजी लड़का डांस करते हुए लड़की से अचानक दूर हट गया.
डांस करते हुए अचानक डांस फ्लोर छोड़ भागा लड़का
वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखे टेक्स्ट के मुताबिक, लड़का सीनियर छात्र है, जबकि लड़की उससे जूनियर है. इस छोटी क्लिप की शुरुआत लड़की के जरिए लड़के को डांस फ्लोर पर ले जाने से होती है, जैसे ही वे नाचना शुरू करते हैं, थोड़ी देर बाद माहौल हूटिंग में बदल जाता है जैसे ही छात्रों को पता चलता है कि यह रक्षाबंधन का गाना है. छात्रों का पूरा ग्रुप हंसने लगा जाता है और लड़का भी गाने के बोल समझकर हंसते हुए तुरंत डांस फ्लोर छोड़कर चला जाता है.
यूजर्स ने ले लिए मजे
वीडियो को 𝐒𝐀𝐍𝐈𝐘𝐀 𝐑𝐀𝐈𝐓𝐇𝐖𝐀𝐍 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 34.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 1.3 मिलियन से ज्यादा बार लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जब तक इन्हें समझ आया तब तक वो डांस के मजे ले चुके थे. एक और यूजर ने लिखा...यह आइस ब्रेकिंग नहीं, हार्ट ब्रेकिंग है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लड़के की प्रतिक्रिया मजेदार थी.
यह भी पढ़ें: 'वर्दी उतार अभी तेरा भूत बनाता हूं...' शख्स ने पुलिस को दी खुलेआम धमकी, वीडियो हो रहा वायरल