Trending News: 24 साल के लड़के ने बिटकॉइन से 1 महीने में ही कमा लिए 9.5 करोड़, बीच में छोड़ दिया कॉलेज
Trending News: बिटकॉइन ने अमेरिका में रहने वाले 24 साल के एक छात्र की किस्मत ही बदल दी. कॉलेज से ड्रॉप आउट इस छात्र ने महज एक महीने में ही बिटकॉइन में निवेश करके करीब 9.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
Student Become Millionaire: क्रिप्टोकरेंसी (CryptoCurrency) ने कई लोगों की किस्मत रातों रात बदल दी है. इसमें भी बिटकॉइन (Bitcoin) की तो बात ही अलग है. इसने सैकड़ों लोगों को उम्मीद से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यही वजह है कि अब क्रिप्टोकरेंसी (CryptoCurrency) में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ी है. हालांकि अब भी अलग-अलग वजहों से लोग इससे दूर रहना चाहते हैं, लेकिन एक स्टूडेंट को इस क्रिप्टोकरेंसी ने इतना दिया है, जितने की उसने कल्पना भी नहीं की थी. 24 साल का यह छात्र इससे करोड़ों रुपये कमा चुका है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं इस शख्स के बारे में.
हर तरफ जॉन की चर्चा
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका (America) के ऑस्टिन टेक्सास (Austin Texas) में 24 साल का जॉन पॉल (John Paul) रहता है. जॉन कॉलेज से ड्राप आउट (College Drop out) है, लेकिन हाल ही में उसने कुछ ऐसा हासिल किया है कि उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. दरअसल जॉन ने महज 1 महीने में ही बिटकॉइन से 1.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 9,67,73,300 करोड़ रुपये कमा लिए.
ये भी पढ़ें : Watch: बकरे को छेड़ना युवक को पड़ा भारी, गुस्से में बकरे ने जो किया वह देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी
2012 में की निवेश की शुरुआत
जॉन ने बताया कि उसने क्रिप्टोकरेंसी (CryptoCurrency) में निवेश की शुरुआत 2012 में की थी. उस वक्त उसने करीब 1 लाख रुपये इसमें लगाए थे. इस दौरान उसने इसकी जानकारी घरवालों को भी नहीं दी थी. वह घरवालों को कहता था कि वह पढ़ाई कर रहा है, जबकि वह निवेश के अलावा ऑनलाइन गेम (Online Game) खेला करता था. वह गेम से भी पैसा कमाता था. 2017 में जॉन ने कंप्यूटर की मदद से एक ‘Bitcoin Mining Facility Set up’ बनाया. यहां पजल्स सॉल्व करने पर बिटकॉइन बनाया जा सकता था. कॉलेज छोड़कर जॉन पूरा समय क्रिप्टोकरेंसी को समझने में ही बिताता था.
ये भी पढ़ें : Watch: खतरनाक भालू के साथ खेलती दिखी महिला, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
अब रोज कमा रहा 29 लाख रुपये
जॉन का ‘Bitcoin Mining Facility Set up’ जब चल निकला तो उसने इसे ऑनलाइन बेचना शुरू किया. धीरे-धीरे जॉन के साथ उसके दोस्त भी जुड़ते गए. अब जॉन अमेरिका (America) में लोवा (Lova) नाम की जगह पर अपना क्रिप्टो ऑपरेशन शुरू किया. अब वह 1300 कंप्यूटर (Computer) की मदद से रोजाना 29 लाख रुपये तक कमाता है. जॉन ने सिर्फ 1 महीने में ही बिटकॉइन (Bitcoin) से करीब 9,67,73,300 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अब परिवार वाले भी उनका साथ इस काम में दे रहे हैं.