Trending News: ऑफिस हो या फिर कोई सरकारी दफ्तर, हर जूनियर अपने से बड़े अफसर को बॉस कहकर बुलाता है. लेकिन कॉलेज में यह कल्चर और कुछ नहीं बस देखा देखी का नमूना है. जहां जूनियर छात्र अपने से सीनियर छात्रों के बॉस कहकर संबोधित करते हैं. लेकिन यह सब अनाधिकारिक होता है और इसका कोई अस्तित्व नहीं है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नोटिस सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें कॉलेज के छात्रों को अपने सीनियर्स के साथ बातचीत करने के तौर तरीके बताए गए हैं इसके अलावा हॉस्टल में रहने का वक्त भी इसमें निर्धारित किया गया है.


कॉलेज ने निकाला तुगलकी फरमान


एक यूजर ने एक्स पर यह दावा किया है कि एक भारतीय कॉलेज में दाखिला लेने वाले नए छात्रों के लिए कई बेतुके नियम आए हैं जिसमें बताया गया है कि उन्हें कैसे कपड़े पहनने चाहिए, उन्हें सीनियर्स से कैसे बात करनी चाहिए और इस नोटिस में उनके हॉस्टल टाइमिंग के बारे में भी बताया गया है. पोस्ट किए जाने के बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं.






यह भी पढ़ें: समोसे के अंदर मिली मेंढक की टांग, गाजियाबाद की दुकान का वीडियो जमकर हो रहा वायरल


नोटिस में है एक लंबी चौड़ी फेहरिस्त


कोड ऑफ कंडक्ट में लिखा है कि आपको हल्के रंग के कपड़े पहनने हैं और फुल आस्तीन की शर्ट पहननी होगी. इसके अलावा कॉलेज के बच्चों को लेस वाले काले जूते पहनना अनिवार्य किया गया है. यही नहीं, लिस्ट में छात्रों को हमेशा क्लीन शेव और छोटे बालों में रहने को कहा गया है. इसके अलावा छात्रों को बुलु, कालिया जैसी कुछ दुकानों पर जाने के लिए  भी प्रतिबंध लगाए गए हैं और कहा गया है कि अगर इसका उल्लंघन किया जाता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इसके अलावा फहरिश्त काफी लंबी चौड़ी है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है.


यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर उतरा व्हेल मछली जैसी शक्ल वाला प्लेन, देखते ही हैरान रह गए लोग


कॉलेज है या फिर सेना का कोई कैंप


पोस्ट को @cneuralnetwork नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 92 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स पोस्ट पर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लोग इसे इस तरह से ले रहे हैं जैसे पहली बार हुआ हो, यह आज के दिनों में सामान्य है. एक और यूजर ने लिखा...क्या वाहियात कोड ऑफ कंडक्ट बनाया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कॉलेज है या सेना का ट्रेनिंग कैंप


यह भी पढ़ें: नई बाइक लेने पर शख्स ने टायर से ही कटवाया केक, वीडियो देखकर लोग बोले- अब मुंह भी मीठा करवा ही दो