Cow Dung cakes video: सोशल मीडिया पर एक यूनिवर्सिटी में उपले बनाने की ट्रेनिंग दिए जाने का वीडियो खूब देखा जा रहा है. वीडियो में एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर द्वारा छात्रों को गोबर से उपले बनाने की जानकारी दी जा रही है. साथ ही प्रोफेसर खुद छात्रों को उपले बनाकर भी दिखा रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो में प्रोफेसर साहब लोगों को गोबर का महत्व व उससे होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में भी समझाते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के शेयर किए जाने के बाद मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोग यूनिवर्सिटी में गोबर बनाने की ट्रेनिंग दिए जाने को लेकर तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं. 


इस यूनिवर्सिटी में सिखाया गया गोबर से उपले बनाना
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का है. वीडियो में बीएचयू के प्रोफेसर व सोशल साइंसेज विभाग के डीन डॉ. कौशल किशोर मिश्रा छात्रों को गाय के गोबर से उपले बनाने की विधि बताते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वो लोगों को बताते हैं कि "छात्र ये ट्रेनिंग लेकर ग्रामीणों को गोबर से उपले बनाने का प्रशिक्षण देंगे, जिससे उपलों का उत्पादन होगा. उपलों से ग्रामीणों को आर्थिक लाभ भी होगा. साथ ही रोजगार भी मिलेगा. इससे स्वच्छता का आगाज भी होगा, जिससे स्वच्छ भारत का सपना भी साकार होगा. इससे गौ माता का महत्व भी बढ़ेगा. साथ ही गोबर के एक-एक तत्व का उपयोग सिर्फ समाज के लिए होना चाहिए".    


यहां देखिए पूरा वीडियो: 






वीडियो को देखकर लोग मजेदार मीम्स कर रहे शेयर
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को प्रोफेसर साहब ने ही अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. वीडियो को देखकर लोग मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. लोग वीडियो पर पैरेंट्स के रिएक्शन से लेकर पूल पार्टी तक के मीम्स शेयर कर मजाक कर रहे हैं.


ट्रेनिंग के बाद पूल पार्टी का मीम



ट्रेनिंग के बाद पैरेंट के रिएक्शन का मीम



ये भी पढ़ें: 


Watch: 7 साल की बच्ची ने इंटरनेट को बनाया कमाई का जरिया, कमाए 200 करोड़ रुपये


Trending News: 'डॉन' बनने निकले थे युवक, चढ़े पुलिस के हत्थे, मांजने पड़े बर्तन