संसद देश के अहम मुद्दों पर चर्चा करने का स्थान होता है, जहां देशभर से चुनकर आए हुए सांसद देश के मुद्दों पर एक दूसरे के साथ राय मश्वरा करते हैं और फिर उन पर जरूरी एक्शन लिया जाता है. लेकिन कैसा हो कि किसी देश की संसद में हेल्थ पॉलिसी के लेकर चर्चा की जा रही हो और उसी संसद में कोई सदस्य सिगरेट फूंकने लग जाए? ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल है जिसमें एक महिला सांसद भरी संसद में सिगरेट फूंकने लगती है, मजेदार बात तो ये है कि जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त संसद में हेल्थ पॉलिसी पर चर्चा हो रही थी.
हेल्थ पॉलिसी पर चर्चा के दौरान सिगरेट पीती दिखीं महिला सांसद
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कोलंबिया की संसद में देश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए चर्चा चल रही है, इसी दौरान एक चौंकाने वाली घटना कैमरे में कैद हो जाती है. दरअसल, ग्रीन एलायंस पार्टी की सांसद कैथी जुविनाओ को चर्चा सत्र के दौरान वीडियो में वेपिंग करते हुए देखा जा सकता है . जी हां, कैथी इस दौरान इलेक्ट्रिक सिगरेट से गश लगाती दिखाई दे रही है. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी महिला सांसद की खूब जमकर टांग खींची.
बाद में सबके सामने मांगी माफी
वीडियो में जुविनाओ को अपनी सीट पर छिपकर वेपिंग करते हुए देखा गया, लेकिन जैसे ही उन्हें पता लगा कि कैमरा उनकी तरफ है वैसे ही उन्होंने इलेक्ट्रिक सिगरेट को अपनी जेब में छिपा लिया. हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि यह घटना कोलंबिया के उस सरकारी भवन में हुई जहां स्मोकिंग पर सख्त पाबंदी है. हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जुविनाओ ने एक पोस्ट के जरिए सभी से माफी मांगी और कहा कि भविष्य में ऐसी गलती कभी नहीं दोहराई जाएगी. मैं संसद में अपने तर्कों के साथ मजबूती से लड़ती रहूंगी.
यह भी पढ़ें: खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो के वायरल होने के बाद से अब तक इसे लाखों लोगों ने देखा है तो कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये देश के चुने हुए सांसद हैं जो खुद नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा....ये सब क्या देखना पड़ रहा है भगवान. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...फिर भी भारतीय सांसदों से लाख गुना बेहतर है. संसद में बैठकर देश को आग लगाने से अच्छा है सिगरेट को सुलगा लिया जाए.
यह भी पढ़ें: बीच समंदर ब्रेस्ट मिल्क निकालकर साथियों को ऑफर करने लगी महिला, वीडियो वायरल