Viral Post: सेना से रिटायर कर्नल ने सुनाया चौंकाने वाला किस्सा, दिल्ली में शख्स ने बेटी से पूछ लिया था रेट
कोलकाता में डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले के बाद सोशल मीडिया पर लड़कियों से छेड़ छाड़ वाले पोस्ट भरे पड़े हैं. एक रिटायर्ड कर्नल ने भी इस बात को शेयर किया.
Trending News: कोलकाता में हुई दुखद और निंदनीय घटना के बाद पूरे देश में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है और लोग सरकार से आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. हालांकि न्यायालय क्या फैसला देता है यह देखने वाली बात होगी. कोलकाता में हुई इस घटना को लेकर अब लोग MEE TOO की तरह अपने बुरे अनुभवों को शेयर कर रहे हैं. इन दिनों एक रिटायर्ड कर्नल का पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
कोलकाता में डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले के बाद सोशल मीडिया पर "भारत से दूर रहें" जैसे पोस्ट भरे पड़े हैं, जिनमें लोग विदेशी महिलाओं से भारत न आने की अपील कर रहे हैं. एक रिटायर्ड कर्नल ने भी इस बात को शेयर किया कि वह अपनी बेटी के देश से बाहर बसने के फैसले का समर्थन क्यों करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि करीब 13 साल पहले दक्षिण दिल्ली में अपने कॉलेज जाते समय उसे कई बार उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था.
With so many posts on ‘women don’t come to India’ and ‘women go abroad’, here is my own story.
— Col Sanjay Pande (@ColSanjayPande) August 16, 2024
My daughter did her three years of graduation in Delhi. We, then, lived in a super posh colony in South Delhi. College was 15 minutes walk of which 7 mins was within colony and seven…
बेटी की सुरक्षा को लेकर कर्नल ने लिखा पोस्ट
कर्नल संजय पांडे ने लिखा, 'महिलाएं भारत नहीं आतीं' और 'महिलाएं विदेश जाती हैं' पर बहुत सारी पोस्ट के बीच, यहां मेरी अपनी कहानी है. मेरी बेटी ने दिल्ली में अपनी तीन साल की ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. हम, तब दक्षिण दिल्ली में एक सुपर पॉश कॉलोनी में रहते थे. कॉलेज 15 मिनट की पैदल दूरी पर था, जिसमें से 7 मिनट कॉलोनी के अंदर और सात मिनट मुख्य सड़क पर थे. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के कॉलेज की ओर जाने वाला आधा रास्ता बहुत ही प्रीमियम सरकारी ऑडिटोरियम के अंदर से था और बाकी रास्ता "एक संस्थागत क्षेत्र की दीवार" के साथ एक फुटपाथ पर था.
आगे रिटायर्ड कर्नल ने कहा, "सबसे सुरक्षित? कोई दुकान नहीं, कोई सार्वजनिक, मुख्य सड़क नहीं, कोई लोग नहीं और बिल्कुल सुरक्षित सड़क." जी हां रिटायर्ड कर्नल की यह कहानी आपको झकझोर देगी. आगे की की लाइन में उन्होंने अपनी बेटी के भयावह अनुभवों को शेयर किया.
रेट पूछते और साथ चलने के लिए कहते थे
रिटायर्ड कर्नल ने आगे कहा कि "कारें धीमी हो जातीं और लोग उससे यानी मेरी बेटी से 'साथ चलने' के लिए कहते थे. वे 'रेट' पूछते थे. दूसरे साल में मैंने उसे विशेष रूप से एक कार दी और कहा कि सड़क पर कदम नहीं रखना. कभी नहीं.
तंग आकर बेटी को भेजा विदेश
कर्नल ने बताया कि जब उनकी बेटी विदेश में बसना चाहती थी, तो उन्होंने सहमति जताई और उसको सपोर्ट किया. "यह 13 साल पहले की बात है. उसे अपनी जिंदगी जीने का अधिकार है. तब से वह विदेश में है. क्योंकि मैं खर्च उठा सकता था, इसलिए बेटी ऐसी गंदी हरकतों से दूर विदेश चली गई, लेकिन 95% से ज्यादा लोगों का क्या जो खर्च नहीं उठा सकते?
सुरक्षा के लिए बेटी को पलायन कराना क्या ठीक है? यूजर्स ने पूछा!
पोस्ट को @ColSanjayPande नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई यूजर्स पोस्ट पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या बेटी को सुरक्षा के लिए पलायन कराना ठीक था? एक और यूजर ने लिखा...मुझे आश्चर्य है कि एक फौजी ने सुरक्षा चाहने वाली महिलाओं के लिए अप्रत्यक्ष रूप से पलायन की सलाह दी है! कर्नल पांडे ने जवाब दिया, "क्यों? फौजी बाप नहीं होता क्या?
यह भी पढ़ें: Video: इसे कहते हैं मौत की छाती पर नाचना... खतरनाक अजगर की सवारी करता दिखा मेंढक, वीडियो वायरल